सबसे अच्छा ऐप लॉक कौन सा होता है

lock lagane wala apps : आज के इस Article में हम आप लोगो को सबसे अच्छा लॉक लगाने वाला ऐप कौन सा है ? इसके बारे में जानकारी देने वाले है। जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि जितना Android phone को संभालना आसान है, उतना ही कठिन है उनमें मौजूद एप्लीकेशन को संभालकर रखना। इन दिनों स्मार्टफोन लगभग हर व्यक्ति की बुनियादी जरूरत बन गया है। आजकल, ज्यादातर लोगों के पास अपने स्मार्टफोन में सभी सीक्रेट और पर्सनल जानकारी रहता हैं। यही कारण है कि इनकी सिक्योरिटी प्रत्येक स्मार्टफोन पहली प्राथमिकता बन गई है।

अगर आप अपने मोबाइल में स्टोर व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखना चाहते है तब आपके स्मार्टफोन में एक बढ़िया लॉक लगाने वाला app होना चाहिए। क्योंकि Data secure रखना आपके privacy के लिए एक बुनियादी कदम है। कभी कभी आपको अपना फोन किसी के साथ Share करना पड़ सकता है। तो इस स्थिति को दूर करने के लिए आपको कुछ ऐसे Apps की आवश्यकता है, जो आपके महत्वपूर्ण Apps को लॉक कर देंगे। तो इसी कारण हम आपको यहां पर आज सबसे अच्छा लॉक लगाने वाला ऐप के बारे में बता रहे है।

सबसे अच्छा लॉक लगाने वाला ऐप

lock lagane wala apps

अपने मोबाइल को लॉक करने के लिए हम कई सारे एप्प लाकर्स एप्प try करते है, लेकिन उनमें उतनी अच्छी सिक्योरिटी नहीं जितना हमें चाहिए। जैसे हमें गैलरी, सोशल मीडिया या किसी एक एप्प को लॉक करना हो तो इसके लिए कुछ बेस्ट एप्प लाकर्स की जरुरत पड़ेगी। हमने यहाँ एंड्राइड मोबाइल के लिए बेस्ट एप्प लाकर्स ऐप्स की लिस्ट दे रहे है। आप मनचाहे एप्प को बिलकुल फ्री में इनस्टॉल कर सकते है।

1. AppLock by IVYMOBILE

AppLock
AppLock
Developer: IVYMOBILE
Price: Free

AppLock का नाम list में सबसे पहले आता है, लेकिन यह एक अलग डेवलपर से बनाया गया है। यह App आपको पासवर्ड या पैटर्न लॉक के साथ, फोटो, वीडियो और अन्य private डेटा को लॉक करने की सुविधा देता है और यह एक फ्री App है। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उपयोग शुरू कर सकते हैं। यह App Contacts, SMS, गैलरी, वीडियो, ईमेल सहित सिस्टम App को भी लॉक कर सकता है। आप इसका उपयोग अपने सोशल मीडिया App जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, मैसेंजर, ट्विटर और सभी App की सुरक्षा के लिए भी कर सकते हैं।

App NameAppLock by IVYMOBILE
Rating 4.1★
Size16 MB
Downloads1Cr+

2. AppLock – Fingerprint

AppLock - Fingerprint
AppLock - Fingerprint
Developer: SpSoft
Price: Free

यह AppLock एक और शानदार App लॉक है जिसमें  बहुत अच्छी विशेषताएं हैं। इसमे आप ऐप्स को लॉक करने के लिए पिन, पासवर्ड या एक पैटर्न सेट कर सकते हैं। इस App की सबसे अच्छे फीचर्स में से एक यह है कि यह App किसी की भी तस्वीर लेने की क्षमता रखता है जो App को गलत पासवर्ड से खोलने की कोशिश करता है और उस तस्वीर को उसी इंसान को mail करता है जो शुरू में अपनी Email Id Phone में डालता है। आप चाहे तो इस App का इस्तेमाल कर सकते है।

App NameAppLock – Fingerprint
Rating 4.2★
Size6.3 MB
Downloads5Cr+

3. App Locker Master

AppLock Master
AppLock Master
Developer: Sepber
Price: Free

App Locker Matser भी एक अच्छा App लॉकर है जो आपके स्मार्टफोन पर काम करता है। यह एक सरल और users के अनुकूल इंटरफेस के साथ आता है, और साथ ही बिना किसी परेशानी के अपने App को सुरक्षित रखता है। यह आपके Apps को पैटर्न और पिन पासवर्ड के साथ लॉक और अनलॉक करने के लिए कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है। आप चाहे तो इस App को Google Play Store से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है।

App NameApp Locker Master
Rating 3.9★
Size4.1 MB
Downloads5M+

4. Perfect AppLock (App Protector)

इस App में भी अन्य लॉकिंग App की तरह ही फीचर है। लेकिन इसमें Stealth Mode नाम का एक अनोखा फीचर है जो लॉन्चर या ऐप मेनू से ऐप को Hide कर सकता है। यह एक पिन, पैटर्न का उपयोग करके लॉक प्रदान करता है। यह नकली फिंगरप्रिंट, रोटेशन लॉक सपोर्ट, Watchdog भी प्रदान करता है। Watchdog असफल पासवर्ड के तीसरे प्रयास के बाद उस इंसान की तस्वीर लेता है। यह Wifi, Internet, ब्लूटूथ, को भी लॉक कर देता है। आप चाहे तो इस App का भी इस्तेमाल कर सकते है।

App NamePerfect AppLock (App Protector)
Rating 3.9★
Size9.5 MB
Downloads1Cr+

5. App Lock by Smart Mobile Tool

App Lock
App Lock
Price: Free

Smart Mobile द्वारा App Lock प्ले स्टोर में एक नया App लॉकर है, लेकिन इसके Clean इंटरफ़ेस के कारण इसे बहुत अधिक Rating प्राप्त हुई है। यह इस list में अन्य App लॉकर्स के समान ही है, यह आपको फिंगरप्रिंट, पिन या पैटर्न के माध्यम से App लॉक करने की सुविधा देता है। इसे Google play store पर काफी अच्छी Rating प्राप्त हुई है और साथ ही इसे बहुत अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है।

App NameApp Lock by Smart Mobile Tool
Rating 4.0★
Size6.1 MB
Downloads50L+

6. AppLock by SailingLab

SailingLab द्वारा App लॉक उन ऐप लॉकर्स में से एक है। इसमे Users से ऐप को सुरक्षित रखने के अलावा कई फ़ीचर हैं। आपके पास पिन, फ़िंगरप्रिंट और पैटर्न सुरक्षा जैसे सभी App लॉकर फीचर्स भी हैं, यह ऐप से Sensitive Chat और सूचनाओं को Hide करने के लिए भी बहुत काम आता है। आप चाहे तो इस App को डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते है।

App NameAppLock by SailingLab
Rating 4.5★
Size16 MB
Downloads10Cr+

7. Easy AppLock and Hide Pictures/Videos

यदि आप अपने Private Data को सुरक्षित रखने के लिए किसी एप्लिकेशन की तलाश कर रहे हैं, तो Easy AppLock एक बेहतरीन ऐप है। साथ ही, इसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं, जो आपको किसी अन्य App लॉक में नहीं दिखते हैं। इस ऐप को खूबसूरत बनाने के लिए इसमें कई अलग-अलग थीम दिए गए हैं, जो आपके फोन को हर बार एक नया रूप देते हैं। यह फोन लॉक के लिए पिन, पैटर्न का Option देता है।

App NameEasy AppLock and Hide Pictures/Videos
Rating 4.2★
Size14 MB
Downloads10L+

सबसे अच्छा ऐप लॉक कौन सा होता है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दिया है। आप इनमें से किसी भी एप्प लॉकर का इस्तेमाल अपने एंड्राइड मोबाइल में कर सकते हो। अगर किसी एप्प को इनस्टॉल करने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

सबसे अच्छा लॉक लगाने वाला ऐप की जानकारी सभी एंड्राइड मोबाइल यूजर के लिए उपयोगी है। इसलिए इस पोस्ट को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक जैसे सोशल प्लेटफार्म में शेयर जरूर करें। इससे काफी लोगों को मदद मिलेगी। इस वेबसाइट पर हम एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित ऐसी ही जरुरी एप्लीकेशन के बारे में बताते है। अगर आप नई टिप्स और ट्रिक्स पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च करके भी यहाँ सकते है। थैंक यू !

मेरा नाम विजय सिंह चौहान है और मे पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग फील्ड मे काम कर रहा हु मुझे जो भी सिख रहा हु वो मे इस ब्लॉग पर शेयर करता राहत हु मुझे इस ब्लॉग पर हम मोबाईल, इंटरनेट, ऐप के बारे मे जानकारी देते है.

Leave a Comment