बेस्ट वीडियो चलाने वाला एप्स video chalane wala apps : आज के इस Article में हम आपको सबसे अच्छा वीडियो प्लेयर ऐप्स के बारे में जानकारी देने वाले है।
यदि हम बात करे आज से कुछ साल पहले की तो फ़ोन पर वीडियो चलाना और देखना काफी मुश्किल काम होता था, और कोई भी वीडियो चलाने ने में हमे काफी दिक्कत होती थी, क्योंकि तब हमारे फ़ोन में सिर्फ 3gp वीडियो ही चलते थे।
उसके बाद धीरे धीरे technology आगे बढ़ती गई और फिर हम MP4 वीडियो चलाने लगे।
लेकिन जैसे ही Android phone market में आये वैसे ही गेम पूरी तरह बदल गया। क्योंकि android phone आसानी से किसी भी प्रकार की video file run कर सकता है।
जैसे ही हम सभी के पास android फ़ोन आए तब हमें free video player application की जरूरत पड़ने लगी जो हमे कई विशेष सुविधाएं provide करती है।
यदि आप भी कोई video player app ढूंढ़ रहे है, तो चलिए आज के इस article में हम आपको कुछ ऐसे ही टॉप फ्री वीडियो प्लेयर ऐप्स के बारे में बताते है। आप इनमें से कोई भी एक app download करके उसमें आसानी से video चला सकते है।
सबसे अच्छा वीडियो चलाने वाला एप्स

यहाँ मैं आपके एंड्रॉइड फ़ोन के लिए बेस्ट वीडियो प्लेयर ऐप्स की जानकारी लेकर आया हूँ जो लगभग सभी फॉर्मेट का सपोर्ट करते हैं, विभिन्न प्रकार के subtitles and streaming facility की सुविधा प्रदान करते हैं और आपको बेहतरीन प्लेबैक कण्ट्रोल प्रदान करते हैं।
यहां आपको इन सभी वीडियो प्लेयर की विशेषताएं और आवश्यक जानकारी मिलेंगी ताकि आप अपने लिए सबसे बेस्ट प्लेयर को सेलेक्ट कर सकें और इसका सबसे अधिक आनंद ले सकें।
1. MX Player
यदि आप आप Android Mobile का इस्तेमाल करते है तो आपने MX Player का नाम जरूर सुना है होगा। या फिर आपने इस app को बहुत से लोगो के मोबाइल में भी जरूर देखा होगा। यह सबसे popular app है जो कि ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते है।
यह app काफी जाना माना एप्प है, क्योंकि यह एक ऐसा app है जिसमें हार्डवेयर डिकोडर, स्वाइप सपोर्ट कंट्रोल, मल्टीपल subtitle फॉर्मेट कम्पेटिबिलिटी, किड्स लॉक, और कई अन्य जैसे बेहतरीन फीचर्स पेश किए हैं।
MX Player आपको Ultra HD 4k वीडियो के समर्थन के साथ लगभग हर प्रकार के वीडियो फ़ाइल चलाने की सुविधा देता है।
2. VLC Player
यह google play store पर दूसरा सबसे जाना माना और popular app है। लेकिन शायद ही आपमें से अधिकांश ने अब तक VLC Player को सुना या इस्तेमाल नहीं किया होगा, क्योंकि यह पहले कंप्यूटर में ज्यादा चला करता था।
यह प्राथमिक रूप से एक डेस्कटॉप वीडियो प्लेयर है जो बाद में स्मार्टफोन के क्षेत्र में भी आया। यह उन mobile video player app में से एक है जो हर प्रकार के Codec का समर्थन करता है और आपको एक त्रुटि-मुक्त वीडियो प्लेबैक प्रदान करता है। इसमें आप high quality के videos का आनंद उठा सकते है।
3. AC3 Video Player
यह वीडियो player भी काफी जाना माना है, परंतु google play store पर इसके download कम है। यदि इस app के बारे में बात करे तो यह एक unique android video player app है जो न केवल एक शानदार वीडियो प्लेबैक अनुभव प्रदान करता है, बल्कि यह ऑडियो कोडेक त्रुटि भी हल करता है।
यह वीडियो प्लेयर कुछ प्रभावी और आवश्यक सुविधाएँ प्रदान करता है जैसे प्लेबैक गति नियंत्रण, कई Subtitle को support करता है, और इसके साथ ही स्लीप टाइमर और कई अन्य चीजो को भी सपोर्ट करता है।
4. FX Player
यह FX Player इन दिनों ज्यादातर लोग इस्तेमाल कर रहे है क्योंकि यह player Video Resolution गुणवत्ता में निरंतर प्रयास के साथ आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है। FX player HD वीडियो के रूप में 4k videos प्रदान कर रहा है।
FX प्लेयर एक परिष्कृत एंड्रॉइड वीडियो प्लेयर ऐप है जो बिना किसी परेशानी के सभी फ़ाइल स्वरूपों और प्रस्तावों को निभाता है। इसके अलावा, यह मुफ्त वीडियो प्लेयर ऐप एक पॉप-अप वीडियो प्लेबैक भी प्रदान करता है, जिसके माध्यम से आप फ्लोटिंग विंडो पर वीडियो चला सकते हैं।
5. KMPlayer
KMPlayer एक बोहोत ही popular डेस्कटॉप वीडियो प्लेयर है जो बाद में एंड्रॉइड वीडियो प्लेयर में भी बदल दिया गया है। यह कुछ Android वीडियो प्लेयर ऐप में से एक है जो लगभग सभी वीडियो फ़ाइल स्वरूपों और कोडेक्स का भी लाभ देता है।
KM प्लेयर क्लाउड स्टोरेज को भी सपोर्ट करता है, जिसके जरिए आप अपने क्लाउड स्टोरेज अकाउंट से वीडियो फाइल प्ले कर सकते हैं।
यह एक विशेष सुविधा provide करता है जिसे KMP कनेक्ट के रूप में जाना जाता है, यह सुविधा आपको अपने एंड्रॉइड डिवाइस से अपने Computer पर वीडियो चलाने की सुविधा प्रदान करती है।
6. BSPlayer
यह Video Player App आपके Android Phone के लिए एक बहुत ही अच्छा वीडियो प्लेयर है। BSPlayer आपको एक अपेक्षाकृत कम battery consume करने वाला app माना जाता है।
इसमे आपके लिए multiple audio channel, सबटाइटल सपोर्ट, चाइल्ड लॉक और बैकग्राउंड प्लेबैक जैसी कुछ विशेषताएं है, जिन्हें आप इस मोबाइल वीडियो प्लेयर ऐप को इंस्टॉल करने से प्राप्त कर सकते हैं। आप चाहे तो इस एप्प का भी इस्तेमाल कर सकते है।
7. Video Player All Format
यह Video player App आपके Android Phone के लिए सर्वश्रेष्ठ free वीडियो प्लेयर ऐप में से एक है। वीडियो प्लेयर ऑल फॉर्मेट को Google Play Store में Users की पसंद ऐप के रूप में माना जाता है। यह ऐप लगभग सभी प्रकार के वीडियो फ़ाइल स्वरूपों के साथ अल्ट्रा एचडी वीडियो फ़ाइलों का को support करता है।
वीडियो प्लेयर ऑल फॉर्मेट एक प्राइवेट फोल्डर फीचर भी प्रदान करता है, जिसके माध्यम से आप वीडियो को Private और सुरक्षित रख सकते हैं। Chromecast, Night Mode, Subtitle डाउनलोडर इस ऐप पर आप और भी बहुत से features देख सकते है।
8. Player Xtreme Media Player
यदि हम video player apps की बात करे तो यह मीडिया प्लेयर आपके सभी मीडिया को एक Beautyful poster view में आपको आपके files दिखाता है। इसमें सबटाइटल को सिंक करने की क्षमता के साथ एक इन-बिल्ट सबटाइटल डाउनलोडर भी दिया गया है।
आपके Computer या वेबसाइटों से सीधे ऑडियो स्ट्रीमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए भी यह app पसंद किया जाता है। यदि आप किसी अच्छे video player app की तलाश कर रहे है तो यह app आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।
वीडियो चलाने वाला एप्स (वीडियो प्लेयर) के बारे में पूरी जानकारी दी है। हम आशा करते है कि ये जानकारी आपको काफी पसंद आया होगा।
यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करे। अगर किसी ऐप को इनस्टॉल करने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है।
सबसे अच्छा वीडियो प्लेयर ऐप्स की जानकारी सभी एंड्राइड मोबाइल यूजर के लिए दिया गया है। इस वेबसाइट पर हम एंड्राइड फोन यूजर के लिए ऐसे ही बेहतरीन ऐप्स एवं ट्रिक्स की जानकारी देते है।