ट्रेन चेक करने वाला एप्स डाउनलोड

ट्रेन चेक करने वाला एप्स? ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड? ट्रेन एप्स डाउनलोडिंग? ट्रेन एप्स डाउनलोड करना है? train check karne wala apps?

इस आर्टिकल में आपको 5 बेस्ट और फ्री train check karne wala apps download करने की जानकारी देंगे। अगर आप डेली रेल में सफर करते है या पहली बार रेल में सफर करने जायेंगे तो ये ट्रैन चेक करने का app आपके बहुत काम आएगा।

Train ticket बुक होने के बाद जब हम रेलवे स्टेशन में ट्रैन का इंतजार कर रहे होते है तो हमारे मन में यही सवाल रहता है कि इस समय ट्रैन की लोकेशन क्या होगी ? ऐसे समय में आपके काम आएगा ये रेल चेक करने का ऐप्स जो आपको ट्रैन की सटीक स्टेटस बताएगा।

5 बेस्ट ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड

 train check karne wala apps

गूगल प्ले स्टोर पर एक से बढ़कर एक android app है जिसके द्वारा ट्रैन चेक किया जा सकता है। इनमे से हमने 5 बेस्ट एप्प को इस पोस्ट में शामिल किया है। जिसे ट्रैन की लोकेशन, PNR स्टेटस चेक करने के लिए सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाता है।

1. Where is my Train

Where is my Train
Where is my Train
Price: To be announced
  • Where is my Train Screenshot
  • Where is my Train Screenshot
  • Where is my Train Screenshot
  • Where is my Train Screenshot
  • Where is my Train Screenshot
  • Where is my Train Screenshot

इस लिस्ट में सबसे पहला app है where is my train. इस एप्प को 4.6 की बेहतरीन रेटिंग और 5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड मिला हुआ है। ट्रैन की एक्यूरेट स्टेटस देखने के लिए ये बेस्ट app है। इसे यूज़ करना भी बेहद आसान है। इसके हाइलाइटेड फीचर्स डिटेल नीचे देख सकते है –

  • Spotting Train Accurately
  • Offline Train Schedules
  • Coach Layout and Platform numbers
  • Super efficient in Battery, Data Usage and App size

इसके अलावा और भी ढेर सारे सुविधा इस एप्प पर मिलेंगे जो सभी रेल यात्रियों के लिए उपयोगी है। ट्रैन चेक करने के लिए ये एप्प बिलकुल फ्री में उपलब्ध है। आप यहाँ से इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हो

2. IRCTC Train PNR Status

लाइव ट्रैन रनिंग स्टेटस चेक करने के लिए ये एप्लीकेशन भी बेहद उपयोगी है। इसमें ट्रैन चेक करने की सुविधा तो मिलेगा ही। इसके साथ ही सीट अवेलेबल स्टेटस और PNR स्टेटस देखने की भी सुविधा मिलेगा। इस एप्प के अन्य फीचर्स डिटेल नीचे देख सकते है –

  • PNR Status & Prediction
  • Train Seat Availability
  • Train Running Status & Alarms
  • Local Trains & Metro Lines
  • Indian Railways Information

इस एप्प को भी 4.5 की रेटिंग और 5 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड मिला हुआ है। ये train ticket check karne wala apps भी है जिसे यहाँ से फ्री में इनस्टॉल किया जा सकता है –

3. Indian Railway – IRCTC & PNR Status

ट्रैन की लाइव लोकेशन देखने के लिए इस एप्प पर भी काफी बेहतर सुविधा मिलती है। इसके साथ ही एक्यूरेट लोकेशन शो करती है। जिसके लिए इस एप्प को 4.0 की रेटिंग और 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसके अन्य फीचर डिटेल नीचे देख सकते है –

  • Live train running status
  • PNR status
  • Train time table
  • Spot your train
  • Train running status, train enquiry

4. Indian Railway Train Status

Indian Train Status - minits
Indian Train Status - minits
  • Indian Train Status - minits Screenshot
  • Indian Train Status - minits Screenshot
  • Indian Train Status - minits Screenshot
  • Indian Train Status - minits Screenshot
  • Indian Train Status - minits Screenshot
  • Indian Train Status - minits Screenshot
  • Indian Train Status - minits Screenshot
  • Indian Train Status - minits Screenshot
  • Live running train status
  • Train time tables
  • station status
  • PNR enquiry with prediction

भारतीय रेल की रनिंग स्टेटस चेक करने के लिए आप इस एप्प को भी डाउनलोड कर सकते है। इसमें भी बेहतरीन फीचर्स आपको मिलेगा। नीचे इसका डाउनलोड लिंक दे दिया गया है –

5. NTES

ये भारतीय रेलवे का ऑफिसियल ट्रैन चेक करने वाला app है। इस एप्प को रेल विभाग संचालित करता है। इसकी रेटिंग 4.1 है और एक करोड़ से ज्यादा डाउनलोड मिला हुआ है। ट्रैन चेक करने के लिए आप इस एप्प को भी बेझिझक डाउनलोड कर सकते हो। नीचे पूरी फीचर्स डिटेल देखिये –

  • Spot Your Train with diversion information
  • Live Station
  • Train Schedule with save feature
  • Trains between Stations
  • Cancelled Trains
  • Rescheduled Trains
  • Diverted Trains

ये भी बेहतरीन और ऑफिसियल ट्रैन की लोकेशन चेक करने वाला app है। इसे भी आप जरूर try करें। इसका डाउनलोड लिंक हमने नीचे दे दिया है जहाँ से आप बहुत आसानी से अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हो –

ये है बेस्ट 5 train check karne wala apps जिसे ट्रैन टिकट, लोकेशन और PNR स्टेटस चेक करने के लिए भी डाउनलोड किया जा सकता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

आपका सुझाव » आपको ये ट्रैन चेक करने का apps कैसा लगा ? इनमे से किस एप्प को आपने डाउनलोड किया ? क्या ये एप्प को आपने यूज़ किया है ? अगर हाँ तो अपना अनुभव नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर जरूर करें।

इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी एंड्राइड apps के बारे में जानकारी शेयर किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो दोबारा इस साइट पर विजिट जरूर करें। आप चाहे तो इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते है। थैंक यू !

मेरा नाम विजय सिंह चौहान है और मे पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग फील्ड मे काम कर रहा हु मुझे जो भी सिख रहा हु वो मे इस ब्लॉग पर शेयर करता राहत हु मुझे इस ब्लॉग पर हम मोबाईल, इंटरनेट, ऐप के बारे मे जानकारी देते है.

Leave a Comment