Cartoon Banane Wala Apps (कार्टून बनाने वाला ऐप्स) 2025

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज के हमारे इस नए लेख मे आज हम बात करने वाले है कुछ ऐसे टेक्लॉजिक ऐप्स के बारे मे जिसके मदद से आप अपना Cartoon Video बना सकते हैं, दोस्तों अगर आप भी Cartoon बनाने वाले ऐप्स की तलाश में हैं तो आप बिल्कुल सही लेख में आए है क्युकि आज मैं आपको बेस्ट पॉपुलर Cartoon बनाने वाला Apps के जानकारी देने वाला हूं जिसके मदद से आप भी आसानी से Cartoon Video बना सकते हैं।

आप ने बचपन में कभी न कभी अपने स्मार्ट फोन मे या TV के जरिए Cartoon  तो जरूर देखे होगे। जो आज के दौर मे काफी पॉपुलर है अभी के छोटे से छोटे बच्चे को  Cartoon बेहद देखना पसन्द करते है। इस cartoon को सिर्फ बच्चे नही बल्कि अभी के युवा लोग भी Cartoon देखना पसन्द करते है। लेकिन लोगो के मन मे यह बात हमेशा चलती रहती है इस Cartoon को कैसे बनाया गया होगा। और क्या हम इन Cartoon को अपने स्मार्ट फोन की मदद से बना सकते है।

तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप अपने मोबाइल से 2D Cartoon Photo या Cartoon Video आसानी से क्रिएट कर सकते है लेकिन एक Professional और 3D Cartoon बनाने के लिए एक Pc या लैपटॉप का जरूरत पड़ सकती है लेकिन मैं आपको ऐसे Apps की जानकारी देने वाला हू जिसके मदद से 2D, या 3D Cartoon Video या photo आसानी से और अच्छे क्वालिटीमे कार्टून बना सकते है। आप चाहेंगे तो अपने मनोरंजन के लिए Cartoon Video बना सकते है या फिर अगर आप चाहे तो Youtube पर अपनी वीडियो बना कर Upload कर सकते हैं।

Cartoon Banane Wala Apps (कार्टून बनाने वाला ऐप्स)

Cartoon Banane Wala Apps

यदि कार्टून बनने वाला Apps की बात करू तो Play Store पर ऐसे हजारों Apps मिल जायेंगे।है लेकिन मैं आपको इस लेख के माध्यम से जिस Apps के बारे मे बताया हैं  यह Apps बिल्कुल अच्छे क्वालिटी मे Cartoon बनाता है मैं आपको 10+ सबसे अच्छा कार्टून वीडियो बनाने वाले ऐप्स के जानकारी शेयर करने वाला हूं। जिसके मदद से आप बहुत ही अच्छी 2D या 3D Animated Cartoon Video बना सकते है तो चलिए दोस्तों इस लेख को आगे बढ़ाते है और जानते है अच्छे ऐप्स के बारे में।

1. Stick Nodes – Cartoon Banane Wala App

Stick Nodes - Animation
Stick Nodes - Animation

Stick Nodes App लोगों को बाहुत ही ज्यादा लोगप्रिय हो गया है यह App सिर्फ मोबाइल फोन यूजर के लिए बनाया गया है जो काफी शानदार ड्रम चित्र Animation App है यह App अपने यूजर को खुद के Stick figure आधारित photo और Video बनाने और यह तक की उन्हे Animated Gif और Mp4 Video के रूप में  Export करने का अनुमती देता है। यह युवा Animators के बीच सबसे लोकप्रिय  Animation App में से एक है।

 इस App के जरिए आप काफी अच्छे-अच्छे Cartoon बना सकते है पोकीमॉन जैसे Cartoon भी इससे क्रिएट कर सकते है भले उनकी quality रीयल पोकीमॉन से काम होगा परंतु आप खुद का एक कार्टून बना सकते है। इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना ज्यादा मुश्किल नही है बल्कि कोई भी यूजर इसका आसानी से यूज कर सकता है एक अच्छा खासा कार्टून वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर upload कर सकते है।

इस App की विशेषताएं:–

  • Automatic Customizable Frame-Tweening
  • Add All kinds of Sounds Effect
  • Make Your  Animation  Smoother
  • Save/ Open/ Share Your projects
App NameStick Nodes
App Size33 MB
Rating4.4★
Downloads10 Million+

2. PicSart Animator

Picsart Animator: GIF & Video
Picsart Animator: GIF & Video

PicsArt Animate एक  Frame by Frame Animation Video बनाने वाले app है जो कि picsArt, Inc द्वारा बनाया गया है इस App में आपको कोई सारे best features देखने को मिलेंगे जिसके से आप काफ़ी अच्छे-अच्छे एनिमेशन वीडियो बना सकते है। और इस ऐप की सबेस खास बात है कि ये ऐप 100% Free में इस्तेमाल होता है और इस ऐप मे आपको ads देखने को नही मिलेगे बाकि ऐप की तरह,

इसमें  आप अपने Photo को Draw कर के Animation Photo आसानी से बना सकते हैं इसमें आपको Animated Stick Customizable Movement, Sketching  Tools और Video पर Voice Over करने का भी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसी के आप अपने बनाई गई animation को as Video भी Save कर सकते है या फिर GIF मे भी Save करने का Option आएगा उसमें भी Save कर सकते है। ये सब Features का इस्तेमाल करने के लिए निचे App का Download Link  दिया गया है आप आसानी से play store से Install कर सकते हैं।

इस App की विशेषताएं:–

  • Control Animation Length
  • Draw Frame By Frame
  • Advance Drawing Tools
  • Customize Movements
  • Use Animated Stickers
  • Save Video or GiG Images
App NamePicsArt Animator
App Size30 MB
Rating3.6★
Downloads10 Million+

3. Animation Desk – Best Cartoon Banane Wala

Animation Desk अपने आप मे एक गजब का  App है इसका इस्तेमाल करके आप अपने सपनो का Animation Video बना सकते है ऐसा करने मे हमारे साथ एनिमेशन डेस्क पुरा योगदान दे रहा है। क्योंकि एनिमेशन डेस्क Frame-by- Frame  कार्टून बनाने के लिएअच्छे अच्छे Tools प्रदान करता है यह Cartoon बनाने के लिए बिल्कुल Perfect App है। 

जो कि शौकिया Animators और बहुत सारे कला उत्साही लोगों के द्वारापसंद किया गया है इस एप्लीकेशन के बारे मे दोस्तों आपको जानकर बहुत खुशी होगा कि Animation Desk को कई सारे Award भी दिया गया है जिनमें Techcrunch और Yahoo के द्वारा Featurd  किया गया है। निचे link दिया गया है इस App का Click करके play store से Install कर सकते है।

इस App की विशेषताएं:–

  • Add Sound Effects And Music
  • Create Yourself Character
  • Add Background Image
  • Record Your Own Voice
App NameAnimation Desk
App Size56 MB
Rating3.8★
Downloads1 Million+

4. Chroma Toons – Make Animation

Chroma Toons - Make Animation
Chroma Toons - Make Animation

Chroma Toons App उनलोगों के लिए लाया गया है  जो youtube जैसे हिन्दी Story लाइन वाले कार्टून बनाना चाहते है इस app के मदद से आप बिल्कुल वैसा Cartoon Video बना सकते है जैसा Cartoon Video YouTube पर  अभी के दौर मे Trend कर रहा है। आपको जानकारी होगा कि हिन्दी कहानिया कार्टून YouTube पर बच्चें द्वारा काफी ज्यादा देखा जाता है।

कभी – काभी तो मैं भी Cartoon Video YouTube पर देखता रहता हूं यदि आप भी ऐसा कार्टून वीडियो बनाकर  यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते है तो आप Chroma Toons App का इस्तेमाल कर सकते है इस ऐप मे आपको बहुत सारे हिन्दी कहानियां वाले characters देखने को मिलेगा। और एक scene कई सारे कैरेक्टर्स को जोड़ सकते है मतलब कि आपको Chroma Toons में वो सभी फिचर्स देखने को मिलेगे जिससे आप एक बढ़िया हिन्दी कहानियों वाले कार्टून वीडियो बना सकते है।

इस App की विशेषताएं:–

  • Animate camera  keyframe 
  • Simple Touch & Play Interface 
  • Select Animation from The Library 
  • particles Effects Like Rain, Smoke Etc
  • Select Multiple Characters 
App NameChroma Toons
App Size33 MB
Rating3.6★
Downloads100K+

5. Toonme

ToonMe photo cartoon maker
ToonMe photo cartoon maker

यदि आप अपने Photo को Cartoon बनाना चाहते है तो आप Toonme  Photo को Cartoon बनाने वाले App का इस्तेमाल कर सकते है यह play store का सबसे पॉपुलर और अच्छा Photo को Cartoon बनाता है इस App को अभी तक 50 मिलियन से अधिक लोगों के द्वारा Download किया जा चुका है।

इस app के जरिए आप अपने Selfie Photo और Back Camera द्वारा खींची गई photo को एक best Cartoon फोटो बना देता है मैं ने खुद की photo को Cartoon बनाने के लिए इस्तेमाल किया हु इस लिए मुझे इस App की पुरी जानकारी है इसमें आप अपने Face Photo का Animation बना सकते है।

इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं पड़ेगी । बल्कि फोटो को Cartoon बनाने के लिए  कुछ फिल्टर को चयन करके अपने फोटो में परिवर्त ला सकते है और काफ़ी अच्छा Cartoon Story बना सकते है।

इस App की विशेषताएं:–

  • Use Trending Cartoon Template
  • Full body Cartoon maker
  • Cartoon Yourself
  • Convert Photo To Cartoon
App NameToonme
App Size21 MB
Rating4.3 ★
Download50 Million+

6. Toontastic 3D – Cartoon Video Maker

Toontastic 3D
Toontastic 3D
Developer: Google LLC
Price: Free

Toontastic 3D एप्लीकेशन हाई क्वालिटी मे बनाने के लिए काफ़ी बेस्ट  हैं। इस ऐप से आप खुद से 3D Graphic मे Cartoon बना सकते है इस ऐप की माध्यम से कार्टून बनाना बहुत ही सिंपल और आसान है इस app को Cartoon बनाने के लिए ही लॉन्च किया गया है अगर आप एक बेहतरीन Cartoon बनाने वाले ऐप्स की तलाश कर रहे है तो इस एप्लीकेशन को ज़रूर इस्तेमाल करें।

इस ऐप से 3D Quality में Cartoon बनानासंभव है और साथ ही साथ इस ऐप के मदद से कार्टून कैरेक्टर को एडिट और कस्टमाइज करना भी काफी आसान हैअगर इस ऐप के सबसे खाश फीचर की बात करे तो वह इस ऐप की ऑफलाइन कार्टून मे किंग है आप बिना इंटरनेट को ऑन किय इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने Cartoon को एडिट और कस्टमाइज कर के खुद का कार्टून video और शो बना सकते है।

इस App की विशेषताएं:–

  • Digital Storytelling 
  • Make Animation 
  • Export to Library
  • Create many Characters  
  • Create Classic Story
  • Customize Character and Dress
App NameToontastic 3D
App Size201 MB
Rating4.1★
Download5 Million+

7. Plotagon Stor

Plotagon Story
Plotagon Story
Developer: Plotagon
Price: Free

Plotagon Story भी एक पॉपुलर App है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने के लिए Cartoon और Animation Video बना सकते है इसमें आप 3D Cartoon Create कर सकते है इस ऐप मे आपको बहुत सारे Cartoon Back ground देखने को मिला जायेंगे।

आप इसमेे जितना देर का Cartoon Video बनाना चाहते है उतना देर का आप आसानी से वीडियो बना सकते है बिल्कुल 100% Free में और अपने स्मार्ट फोन मे Save भी कर सकते हैइस ऐप का सबसे अच्छा बात यह है की इसमें character को Customize करने के लिए बहुत सारे अच्छे फीचर दिए गए है। जिसका उपयोग आप अपने मर्जी के अनुसार कर सकते है।

इस App की विशेषताएं:–

  • Record Your Own Voice
  • Build Your Own Character
  • Create Yourself A Celebrity
  • Make Your Own Animated Video
App NamePlotagon Story
App Size184 MB
Rating3.8★
Download5 Million+

8. MJOC2

MJOC2
MJOC2
Developer: TBC groups
Price: Free

यह बहुत ही अच्छा cartoon बनाने वाले App में से एक हैं जिसके मदद से आप एक बेहतरीन Cartoon Video Create कर सकते है इस ऐप में आपको कई सारे अच्छे अच्छे फीचर मिल जायेगे। जिसके वजह से  ये काफ़ी अच्छा Cartoon ऐप कहलाता है अगर आप Youtube Channel का इस्तेमाल करते है तो इस app के माध्यम से आप खुद का Cartoon Video Create कर के Youtube पर Upload कर सकते है।

आप इसमें Cartoon बनाने के साथ ही साथ आवाज को भी दे सकते है और काफ़ी अच्छा क्वालिटी मे Cartoon Video बना सकते है। अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Cartoon Video डालने वाला App का तलाश कर रहे हैं तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इस App का Link निचे दिया गया है Download बटन पर क्लिक करके play store से आसानी से Install कर सकते है।

इस App की विशेषताएं:–

  • Create baby or Child Character
  • Change hair Style And Color
  • Choose Environment
  • Change  Top Cloth Style and Color 
App NameMJOC2
App Size40 MB
Rating3.8★ 
Download1 Million+

9. FlipClip: Create 2D Animation

अगर आप एक बेहतरीन Cartoon Video बनाना चाहते है तो आपको FlipClip  2D Animation एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। जैसा की हम सभी जानते है एक अच्छा Cartoon मे FPS को बहुत महत्व दिया जाता है इस ऐप मे आपको कई सारे बेहतरीन Tools देखने को मिल जायेगे और साथ ही इसमें कई तरह के feature भी मिलेंगे जिससे एक अच्छा Animated Video बना सकते है।

इस ऐप मे आपको Photoscpoing  और Stop motion जैसे कई बेहतरीन feature देखने को मिल जायेंगे।  यह ऐप कितना पॉपुलर है इसका जायजा इस बात से लगा सकते है किइसकाuse Rating 4.4 Star है जो कि दूसरे Cartoon बनाने वाले ऐप्स के मुकाबले मे काफी अच्छा हैं ये ऐप play store की तरफ से Editors Choice भी है इस बात से पता चलता है की Cartoon  बनाने के लिए यह App काफी शानदार है।

इस App की विशेषताएं:–

  • Draw on Video
  • Add 10 Animation Layers
  • Add Music and sound Effects
  • Select Multiple Characters
  • Animated photo and Video
App NameFlipClip 
App Size67 MB
Rating4.4★
Download10 Million+

10. TweenCraft से free में cartoon video बनाये

TweenCraft Cartoon Video Maker
TweenCraft Cartoon Video Maker

यह ऐप बहुत ही शानदार और काफी trend है यह मोबाइल मे  Cartoon Video बनाने के लिए बेहतरीन एप्लीकेशन है इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और साथ मे आप इसका उपयोग करके एक professional Cartoon Video और एनिमेशन मूवी बना सकते हैं। इस ऐप मे आपको बहुत सारे Cartoon Back ground देखने को मिलेंगे और इसमे आपको अलग अलग प्रकार के Character भी देखने को मिल जायेंगे।

आप उन Character को motion कर सकते है यानी की अपने उंगली की मदद से कैरेक्टर को Hand, Foot, उठा, बैठा जिधर चाहे उसे ले जा सकते है  जितना भी Character का Cartoon बनाना चाहते है उतना को आप सेट कर सकते है voice भी दे सकते है हर उम्र का Voice आप ख़ुद दे सकते है इसमें आप Cartoon Voice का आवाज़ पलता, मोटा जैसा चाहे वैसा कर सकते है और Character Face को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है।

इस App की विशेषताएं:–

  • Premade Characters & Back ground 
  • Record। Your Dialogues 
  •  Comics Boobles
  • Create unique Custom Character
  • vfx and AfX
App NameTweenCraft
App Size84 MB
Rating4.2★
Download1 Million+

11. Dolltoon — Cartoon Creator

यह Dolltoon App आप सबके लिए बहुत ही खाश होने वाला है आप किसी भी Cartoon Video बनाने के लिए अपने दोस्त या अपने खाश लोगों का कैरेक्टर चुनना पसंद करते है तो यह App आपको पुरा मदद कर सकता है इस तरह के कार्टून वीडियो बना कर दुनियाभर के लोगों के बीच रख सकते है इसमें आप अपने मर्जी के अनुसार किसी भी Character को एडिट करके कस्टमाइज कर सकते है जैसे:– बच्चे, औरत, मर्द, बूढ़े, बूढ़ीया मां, ऐसे बहुत सारे Character को आप आसानी से कस्टमाइज कर सकते है।

इसमें आपको बहुत सारे अच्छे-अच्छे Background देखने को मिलेगा। आप Video के बैकग्राउंड में चलने वाले Photo, Sticker, और बहुत सारे चीजे अपने इच्छा अनुसार Add कर सकते हैं। इस App में आपको Video Create करते समय कुछ Ads दिखाकर आपको बिल्कुल फ्री में Cartoon Video Create कर देता है इस एप्लीकेशन को play store पर से मुफ़्त में download कर सकते है जिसका Download Link नीचे दिया गया है Click कर के आसानी से Install कर सकते है।

इस App की विशेषताएं:–

  • Customize Dress, 
  • Unlimited Background Image 
  • Multiple Characters, Unlimited Sticker,Emoji
  •  Edited Character Moment
App NameDolltoon- Cartoon Creator
App Size28 MB
Rating4.3★
Download1 Million+

12. Avakin Life — 3D 

इस एप्लीकेशन के बात करे तो यह Avakin Life Cartoon Video बनाने वाले मे से एक बेहतरीन पॉपुलर और लोकप्रिय App है इस App का इस्तेमाल अभी तक 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों के द्वारा किया जा चुका है यह एप्लीकेशन Cartoon बनाने के लिए काफी अच्छा हैं इसमें वो सभी Tools और features उपलब्ध है। जो एक Animation Video और Cartoon शो बनाने में इस्तेमाल किया जाता हैं।

यह इसमें हाई क्वालिटी मे Background और Funny Character भी देखने को मिलेगा। इसमें Character के बॉडी, शोज,। ड्रेस सभी को अपने इच्छा अनुसार कस्टमाइज कर सकते है इसमें बहुत से ऑप्शन दिया गया है जिसके मदद से कैरेक्टर Face और Mood को कंट्रोल करके दिखा सकते है। और आप किसी भी voice या Music को आसानी से जोड़ सकते है अगर आपको 3Dऔर high Graphic  में Animation बनाना चाहते है तो इस App में बहुत सारे टूल्स दिया गया है जिसका उपयोग करके एक अच्छा Animation Cartoon Video Create कर सकते है इस App का इस्तेमाल आपको भी जरूर करना चाहिए।

इस App की विशेषताएं:–

  • Expression Control 
  • Customize Character and Dress
  • Add Music and sound Effects 
App NameAvakin Life—3D
App Size119 MB
Rating3.6★
Download100 Million+

Last Word

तो दोस्तो मैं उम्मीद करता हू कि मेरे द्वारा दिया गया जानकारी Cartoon Banane Wala Apps आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर आपको इस लेख से कुछ जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर इस लेख को जरूर शेयर करे। आप हमारे साथ अंतर जुड़े रहे इसके लिए धन्यवाद!

मेरा नाम विजय सिंह चौहान है और मे पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग फील्ड मे काम कर रहा हु मुझे जो भी सिख रहा हु वो मे इस ब्लॉग पर शेयर करता राहत हु मुझे इस ब्लॉग पर हम मोबाईल, इंटरनेट, ऐप के बारे मे जानकारी देते है.

Leave a Comment