What is Android in Hindi । अगर आप इक स्मार्टफोन यूजर है तो आपने android नाम को सुना ही होगा पर आप मे से कई लोग होंगे जिसे ये नही पता होगा कि What is Android in Hindi। आज हम ये पोस्ट उन सब लोगो के लिए लाए हैं जो कि नही जानते कि Android का इतिहास क्या है।
हमारे देश मे जिओ के आने के बाद जो क्रांति आयी है वो काबिले तारीफ है। लेकिन आज भी बहुत सारे लोग है जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो करते है। लेकिन वो स्मार्टफोन android है windows है ios या फिर कोई और opreting system का है।
इसीलिए हम आपके लिये ये पोस्ट लिख रहे है ताकि आपको भी चले कि आखिर ये android है क्या और उसका इतिहास क्या है। अगर आपको ये जानने की इच्छा है कि android क्या है तो तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में बने रहे।
हम अपने वेबसाइट पर आने वाले हर यूजर को सही और सच्ची जानकारी देने की कोशिश रहती है। तो आईए जानते है कि आखिर ये android किस बला का नाम है।
Read More
What is Android in Hindi
बहुत सारे लोगो को ये गलतफहमी होती है कि Android एक Smartphone है। लेकिन ये बात जुठ है Android एक आपके मोबाइल में चलने वाला opreting system है। जिसे linux kernal से बनाया गया है।
Android को आपके मोबाइल को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। अगर आपको कोई कॉल, मेसेज या और कोई भी मोबाइल का फंक्शन होते है वो इस Android os के ही भाग है। हमारे किसी भी इनपुट से वो सिस्टम प्रोसेस करता है। और हमे उसका आउटपुट मिलता है। यह एक एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम का भाग है।
android में कई सारे version आ गए है। उसको अलग अलग नाम और नंबर दिए गए हैं। एंड्राइड कई सारे अपडेट आते रहते हैं। जिसमे हमारी सुविधाओं को बेहतर बनाने की कोशिश की जाती है।
Android का इतिहास
Android inc पहले गूगल के पास नही थी उसको बनाने वाले Andy Rubin है। Android की खूबियां और भविष्य देखते हुए गूगल ने साल 2005 में Android को खरीद लिया और Andy rubin को उसका हेड बना दिया। और देखते ही देखते Android ने पूरी दुनिया के स्मार्टफोन पर कब्जा कर लिया।
मार्च 2013 में andy rubin ने एक दूसरे प्रोजेक्ट के लिके गूगल को छोड़ दिया पर इसके बाद भी Android की popularity में कोई ज्यादा फर्क नही पड़ा।
उसके बाद आता है हमारे सब भारतीयों के गर्व करने वाली बात क्योकि अब गूगल की ये सीट को हमारे भरतीय मूल के sundar pichai को मिली जो कि अबतक क्रोम ओ एस के हेड थे। उनके अनुभव का गूगल ने काफी अच्छा इस्तेमाल किया है।
Android क्यो है एक बेहतरीन Opreting System
एंड्राइड गूगल द्वारा बनाया गया एक बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह एक linux से बनाया गया ऑपरेटिंग सिस्टम है। जो कि एक open source system है और बिल्कुल फ्री है इस तरह से android का उपयोग भी हर मोबाइल ब्रांड कर सकती है।
Android के version
एंड्राइड ओपरेटिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए समय समय पर सुधार किया जाता है। और अपनी खामियों को दूर करके नए फंक्शन हमे प्रदान करता है।
इसी वजह से आज ये ओपरेटिंग सिस्टम सबकी पहली पसंद है। अबतक android में कई सारे version आ गए है जो नीचे दिए गए हैं।
Android 1.0 AlphaAndroid 1.1 BetaAndroid 1.5 Cupcake
Android 1.6 Donut
Android 2.1 Eclair
Android 2.3 Froyo
Android 2.3 Gingerbread
Android 3.2 Honeycomb
Android 4.0 Ice Cream Sandwich
Android 4.1 Jelly Bean
Android 4.4 KitKat
Android 5.0 Lollipop
Android 6.0 Marshmallow
Android 7.0 Nougat
Android 8.0 Oreo
Android 9.0 Pie
Android 10 Q
आखिर में चलते चलते
दोस्तो हमे आशा है कि हमने आपको जो जानकारी दी है उससे आपको समझ मे आ गया होगा कि What is Android in Hindi क्या है।
हमारी हमेशा से ये कोशिश रहती है कि हम अपने रीडर को सच्ची माहिती से अवगत कराएं अगर आपको हमारे यह पोस्ट के बारे में कोई भी dout हो तो हमे बेजीकक कमेंट कर सकते है। और यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों और परिवार के मित्रो के साथ इस लेख को शेयर जरूर करे धन्यवाद जयहिंद।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें