Video की Size कैसे कम करे मोबाइल से जब भी हम अपने मोबाइल से कोई वीडियो को रेकॉर्ड करते है तो हमारे फोन के द्वारा रेकॉर्ड वीडियो की साइज बहुत ही ज्यादा हो जाती है।
और उस वीडियो को आपको अपने दोस्तों को भेजना है तो आप उसे भेज नही पाते है क्योंकि अगर आप अपने मोबाइल रेकॉर्डिंग की हुई 1 मिनट की वीडियो भी 100 MB हो जाती है इतनी बड़ी वीडियो न तो आप सोशियल मीडिया पर पोस्ट कर पाते है न ही अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर रख पाते है और आपको कई सारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
अगर आप एक Youtuber है और अपने फ़ोन से ही वीडियो को शूट करते है तो उन लोगो को भी यह समस्या का सामना करना पड़ता होगा
इस पोस्ट में हम आपके लिए यह सब समस्या का समाधान लेकर आये है जहाँ पर आप अपने मोबाइल से भी वीडियो की साइज को कम कर सकते है आपको कोई भी Pc की या सॉफ्टवेयर की जरूरत नही पड़ेगी।
सूची
Video की Size कैसे कम करे मोबाइल से
अगर हम बात करे Video Ki Size कम करने की तो PC में आपको कई सारे सॉफ्टवेयर मिल जाते है जिससे आप अपने वीडियो की साइज कम कर सकते है और आपके वीडियो की क्वालिटी में कोई भी फ़र्क नही पड़ता है।
लेकिन अब तो मोबाइल में भी वीडियो की साइज कम करने वाला ऍप्स डाउनलोड करने को मिल जाते है जिससे आप अपने मोबाइल से ही अपने वीडियो की साइज कम कर सकते है और मजे की बात तो यह है कि इसमें भी आपको क्वालिटी का कोई भी फरक देखने को नही मिलेगा।
Video की Size कम करने वाला Apps
वैसे तो आपको प्लेस्टोर पर कई सारे Video Compress करने वाला Apps मिल जाते है पर सब Apps काम नही करते है इसीलिए हम आपके लिए बढिया ऍप्स ढूढ कर लाये है जिसमे आपके video की size भी कम हो और क़्वालिटी भी बहुत ही अच्छी रहे तो चलिए जानते है कोनसे वो Video Compress Karne Wala Apps है।
Video Compress

Video Compress एक बहुत ही अच्छी Video ki Size Kam karne wali Apps है इस 12 Mb की एप्प को प्लेस्टोर पर से 5 मिलियन से अधिक लोगो ने इंस्टाल है Video Compress को प्लेस्टोर पर 4.3 की रेटिंग मिली हुई है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि यह एप्प कितनी अच्छी है।
Video Compressor Panda : Resize And Compress Video

Video ki size kam karne Wale दूसरे एप्प है Video Compressor Panda : Resize And Compress Video इस एप्प को प्लेस्टोर पर से अभी तक 1 मिलियन लोगो ने इंस्टाल किया हुआ है अप्प की रेटिंग की बात करे तो इस ऐप्प को उसके यूज़र्स के द्वारा 4.7 की रेटिंग दी गई है।
Video Ki Size Ko Kam Karne Ka Tarika
सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए दोनों ऐप में से कोई भी एक एप्प को प्लेस्टोर पर से इंस्टाल कर लीजिये हम आपको Video Compress App पर Video Ki Size Kam करना सिखाएंगे।
1 आपको अपने फोन में से Video Compress को open कर लीजिए
2 आपको यहाँ पर आपके सारे वीडियो के फोल्डर दिखाई देंगे उसमे से आपको जिस video ki size kam karna he उस को सेलेक्ट करे

3 आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उसमे से आपको compress Video पर Click करे

4 आपको हर Quality में video compress करने के ऑप्शन दिखाई देंगे उसमे से आपको जिस भी साइज में convort करना है उसको select कर सकते है।

5 video ki size चुनने के बाद आपको थोड़ी देर रुकना पड़ेगा आपका वीडियो आपके मोबाइल स्टोरेज में सेव हो जाएगा।
निष्कर्ष
यह एप्प का इस्तेमाल कर के आप अपने मोबाइल से आसानी से किसी भी video ki size kam कर सकते हैं
Video Ki Size Kaise Kam Kare Mobile Se उसके बारे में जो बताया है वो पसंद आया होगा अगर आपको कोई भी परेशानी आती है आप हमें कॉमेंट कर के जरूर बताएं धन्यवाद जयहिन्द।
आप यह पढ़ सकते है
Free Video Calling Karne Wala Apps
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें