Banner और Poster बनाने वाला Apps

Poster Banane Wala Apps: पोस्टर बनाने वाले ऐप्स का इस्तेमाल आज कर हर क्षेत्र में बहुत ही बढ़ गया है चाहे आप कोई बिजनेस कर रहे हो शिक्षक के क्षेत्र में हो छात्र हो या फिर कोई नेता हो सभी के लिए किसी न किसी तरह पोस्टर बनाने वाला ऐप आजकल काम मे लेना ही पड़ता है। 

लेकिन आजकल बहुत से लोगों को बेनर बनाना या पोस्टर बनाना मुश्किल लगता है किन्तु हम आपको बात दे की अगर आपको डिजाइन नहीं भी आती है तो भी मार्केट मैं आपको बहुत सारी पोस्टर बनाने का ऐप्स मिल जाती है जिससे आप आसानी से बिलकूल कम समय मे ही बढ़िया और आपका पसंदीदा पोस्टर या बेनर तैयार कर सकते है।

सबसे बढ़िया Poster Banane Wala Apps कौन सा है?

poster banane wala app

अगर आप भी गूगल पर पोस्टर बनाने वाला ऐप की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश अब खत्म होने वाली है क्योंकि यहां पर हम आपके लिए लेकर आए हैं प्ले स्टोर पर मौजूद सबसे अच्छे poster banane wala app की जानकारी जिससे आप आसानी से अपने बिजनेस या किसी भी क्षेत्र के लिए पोस्टर/बेनर बना सकते हैं।

Canva – पोस्टर बेनर बनाने वाला ऐप

इसमे सबसे पहले नंबर पर आती है Canva मदद से आप बहुत ही सुंदर और मनचाहा पोस्टर या बैनर कुछ ही मिनट में बना सकते हैं यह एप में आप फ्री में पोस्टर बना सकते हैं। 

Canva आपकोकिसी भी पोस्टर को शुरू से डिजाइन नहीं करना पड़ता है यहां पर बहुत सारे बने-बने टेंप्लेट मिल जाते हैं जिसको आप एडिट करके अपने लिए एक बहुत ही बढ़िया पोस्टर तैयार कर सकते हैं। 

इस ऐप से बनाए गए पोस्टर को आप जिस भी formate मे चाहे डाउनलोड कर सकते है यह पर अपको JPG, JPEG, PNG और PDF जैसे formate मे डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दिया जाता है। 

तो अब आपको भी पता चल गया है की Canva एप का इस्तेमाल करना कितना आसान है तो चलिए अब यह भी जान लेते हैं कि Canva एप का इस्तेमाल कैसे करना है और उससे बैनर और पोस्टर कैसे बनाना है

Canva एप से banner और poster कैसे बनाए ?

STEP 1. अब सबसे पहले आपको नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके प्ले स्टोर पर चले जाना है जहां से आपको अपने मोबाइल में कैनवा एप को डाउनलोड कर लेना है। 

कैनवा एप को डाउनलोड करने के बाद उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी देकर साइन अप कर लेना है। 

STEP 2. अब सबसे ऊपर आपको जो search box दिखाई दे रहा है उसमे आपको जिस भी चीज का पोस्टर बनाना है वो लिखे हमने यह पर Diwali Poster लिखा है।

canva poster maker

STEP 3. हमारे सामने दिवाली से मिलते बहुत सारे पोस्टर आ गए है जिसमे से आपको जो भी पोस्टर पसंद हो उस पर क्लिक करे वो पोस्टर आपके सामने open हो जाएगा 

STEP 4. आप इस पोस्टर को अपने हिसाब से एडिट कर सकते है नीचे आपको सारे एडिट के ऑप्शन दिए गए है एडिट करने के बाद आप इस पोस्टर को डाउनलोड करने के लिए ऊपर बताए गए ऑप्शन कर क्लिक करना है 

anva benar maker apps

STEP 5. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपकर सामने डाउनलोड का ऑप्शन आ जाएगा जहा से आप इस पोस्टर को डाउनलोड कर सकते है 

Note: जिस पोस्टर के ऊपर पीले रंग का ताज बना हुआ है और उसमें प्रो भी लिखा हुआ है उस पोस्टर का इस्तेमाल करने के लिए आपको canva का paid सब्स्क्रिप्शन प्लान लेना पड़ेगा जो आपको लेने की बिलकूल भी जरूरत नहीं है  Canva पर आपको हजारों की तादाद मे फ्री टेम्पलेट मिल जाते है उसका इस्तेमाल कर के भी आप फ्री मे पोस्टर बना सकते हो  

App NameCanva
Size15 MB
Rating4.5 Star
Download10 crores+

AdBanao – बैनर बनाने वाला ऐप

अगर आप बिजनेस चलाते हैं और अपने बिजनेस के लिए ऐड का पोस्टर बनाना चाहते हैं तो AdBanao – बैनर बनाने वाला ऐप आपके लिए बहुत ही काम का ऐप है यहां पर आपको बहुत सारे एड के टेंप्लेट मिल जाते हैं जिसे एडिट करके आप अपने बिजनेस के लिए पोस्ट या बैनर बना सकते हैं। 

यहां पर आपको बहुत सारे कैटेगरी के पोस्टर बनाने को मिल जाएंगे जिसमें से आपको जिस भी कैटेगरी में ऐड बनाना है उसे पसंद करके आप अपने बिजनेस के लिए एड का पोस्टर बना सकते है। 

इस ऐप का उपयोग करना बेहद ही आसान है इस ऐप कोडाउनलोड करना है उसके बाद जिस भी कैटेगरी में आप पोस्टर बनाना चाहते हैं उसको सर्च कर के टेंप्लेट को पसंद करना है और उसको एडिट करके आपको डाउनलोड कर लेना है। 

इसने आपको त्यौहार, सेल,  बर्थडे, एनिवर्सरी, होम लोन, गोल्ड लोन, बैंकिंग और एग्रीकल्चर जैसी 100 से भी ज्यादा केटोगोरी मिल जाएगी जिसका उपयोग करके आप बहुत ही बढ़िया पोस्टर बना सकते हैं 

Note: इस ऐप में आपको फ्री में 5 क्रेडिट दिए जाते हैं जिससे आपको पांच पोस्टर फ्री में बना सकते हैं अगर ज्यादा पोस्टर आपको उपयोग करना है तो आपको इसका प्रीमियम वर्जन लेना होगा नहीं तो आप canva एप से फ्री मे पोस्टर बना सकते है। 

App NameAdBanao – banner banane wala app
Size64 MB
Rating4.5 Star
Download10 lakhs+

Poster Maker, Flyer Maker 

benar banane ka apps

अगर आप कम समय मेंपोस्टर बनाना चाहते हैं तो यह banner banane wala app के लिए ही है इस बैनर बनाने वाले ऐप में आपको 20000 से भी ज्यादा टेंप्लेट मिल जाते हैं जिनको एडिट करके आप अपना मनपसंद पोस्टमात्र 2 मिनट में तैयार कर सकते हैं। 

इसमें आपको हर तरह के बिजनेस कैटिगरी में पोस्ट मिल जाते हैंआप जिस भी बिजनेस में हो आप उसे बिजनेस की कैटिगरी को पसंद करके आप उसमें पोस्टर बना सकते हैं यहां पर आपको हर बिजनेस कैटिगरी के लिए 500 से भी ज्यादा पोस्टर मिल जाते हैं। 

यह एप चलाना बहुत ही आसान है जिस से अगर आपको ग्राफिक डिजाइन नहीं भी आता है फिर भी आप बहुत ही आसानी से बढ़िया पोस्ट अपने बिजनेस के लिए बना सकते हैं।  

App NamePoster Maker, Flyer Maker
Size29 MB
Rating4.6  Star
Download50 lakhs+

Festival Poster Maker & Brand

banner banane wala app

कई बार आपने देखा होगा कि फेस्टिवल के दिन बहुत सारे बिजनेस ओनर अपने बिजनेस के लिए पोस्टर बनाते हैं जिसमें उसकी कंपनी का नाम लोगों सब रहता है अगर आप भी वैसा ही पोस्टर बनाना चाहते हैं तो यह benar banane ka app आपके लिए है। 

यहां पर आपको हर फेस्टिवल के लिए पोस्ट मिल जाएगा जिसमें आप अपना नाम, नंबर, कंपनी या बिसनेस का एड्रेस सब डालकर अपने लिए एक बहुत ही बढ़िया फेस्टिवल पोस्टर बना सकते हैं। 

यह ऐप को आप प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और उसका उपयोग फ्री में कर सकते हैं 

इस ऐप के प्ले स्टोर पर बहुत ही अच्छे रिव्यू है और इस ऐप के 50 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं अगर आपको भी इस ऐप को इस्तेमाल करना है तो आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं 

App NameFestival Poster Maker & Brand
Rating4.2 Star
Size25 MB
Downloads50 Lakhs+

Poster App – Political Banner

अगर आप पोलिटिकल पार्टी से जुड़े हो और आपके पास डिजाइनिंग की कोई विशेषज्ञ नहीं है लेकिन आप चाहते हैं कि आपके पोस्टर देखने में अच्छे हो तो benar banane ka app आपके लिए है 

बस आप इसमे एक टेंपलेट चुने अपनी पसंद का फ्रेम सेलेक्ट करें और आपका पोस्ट तैयार है यह एक ऐसा ऐप है जिससे आप पॉलिटिकल डिजाइन फेस्टिवल पोस्ट और डेली ग्रीटिंग के लिए शानदार पोस्ट बना सकते हैं।

यहा पर आपको हर दिन एक पोस्टर फ्री में मिलता है जिसे आप एडिट करके डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपको सभी पोस्टर चाहिए तो आपको इसका प्रीमियम वर्जन लेना होगा लेकिन आप फ्री मे भी काम चल सकते है। 

App NamePoster App – Political Banner
Rating3.9 Star
Size40 MB
Downloads1 Lakhs+

Poster Maker: डिज़ाइन पोस्टर

इस पोस्टर बनाने वाले ऐप को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि इसका एडिटिंग टूल्स बहुत ही ज्यादा यूनिक है जिससे आपका काम बहुत आसान हो जाता है। 

इस ऐप में आपको एक ही डिजाइन बनाकर रख सकते हैं जिसको यह एप अलग-अलग साइज में कन्वर्ट करके दे देता है जिससे आपका महेनत और समय की बचत होती है और ज्यादा एडिट भी नहीं करना पड़ता है। 

यह पोस्टर मेकर ऐप उन सभी ब्रांड, व्यक्तियों या छोटे व्यवसायों के लिए उपयोगी है जो अपनी ऑनलाइन उपस्थिति बढ़ाना बढ़ाना चाहते हैं  प्लेस्टोर पर इस एप की रेटिंग बहुत ही शानदार है इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस ऐप को लोगों में कितना ज्यादा पसंद किया जा रहा है। 

App NamePoster Maker: डिज़ाइन पोस्टर
Rating4.7 Star
Size50 MB
Downloads50 Lakhs+

AI Poster Maker

Poster Banane Wala Apps

आज कल AI का इस्तेमाल हर जगह चल रहा है तो हम भी क्यू पीछे रहे यह आप मे भी आपको AI से पोस्टर बनाने का मौका मिलता है जहा पर आप खुद महनत न कर के AI से पोस्टर बनवा सकते हो। 

यह ऐप Chat GPT की तरह ही काम करता है इसमें आपको बताना पड़ेगा कि आपको कैसा पोस्टर या बैनर बनाना है तो यह एप आपके लिए वह पोस्टर AI की मदद से बना कर दे देगा। 

इसके अलावा की आपको रेडीमेड पोस्ट भी मिल जाते हैं जिनको एडिट करके आप अपना पोस्टर बना सकते हैं इस poster banane ka apps में आपको 10 पोस्टर फ्री में बनाने को मिल जाते हैं अगर उससे ज्यादा पोस्टर आपको बनाने हैं तो आपका इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा साथ ही आपको इस ऐप में ऐड बहुत ही ज्यादा देखने को मिलते हैं

App NameAI Poster Maker
Size14 MB
Rating4.6 Star
Download1 lakhs+

Flyer, Poster & Graphic Design

अगर आपको इनविटेशन कार्ड बनाना है तो यह इनविटेशन पोस्टर मेकर आपके लिए वरदान साबित हो सकता है इस ऐप में आप किसी भी तरह के इनविटेशन पोस्ट और बैनर को बहुत ही आसानी से बना सकते हैं इस ऐप में भी आपको बहुत सारे पोस्टर के टेंप्लेट मिल जाते हैं ।

अगर आपको शादी के कार्ड या बिजनेस के कार्ड बनाने हैं तो यह एप आपको बहुत पसंद आने वाली है क्योंकि इसमें आपको कई सारे बने बने शादी के कार्ड के टेंप्लेट और बिजनेस कार्ड के टेंप्लेट मिल जाते हैं जिनको एडिट करके आप अपने बिजनेस या शादी के कार्ड बनाने में उपयोग कर सकते हैं

इस एप को प्लेस्टोर पर से एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड भी किया है और इसकी रेटिंग की बहुत ही अच्छी है यह  invitation poster banane wala app आप नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से डाउनलोड कर सकते है। 

App NameFlyer, Poster & Graphic Design
Size30 MB
Rating4.5 Star
Download1 crores+

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

मोबाइल से बैनर पोस्टर कैसे बनाएं?

अगर आपको मोबाईल से पोस्टर बनाना है तो आप को ऊपर बताए गए किसी भी एप को डाउनलोड कर के बना सकते है

बेस्ट फ्री ऑनलाइन पोस्टर मेकर कौन सा है

सबसे अच्छा और फ्री पोस्टर मैकर चाहिए तो वो canva है क्योंकि इसको इस्तेमाल करना आसान है और फ्री मे भी है तो आप उसे अपने मोबाईल मे डाउनलोड कर सकते है। 

चुनावी पोस्टर बनाने वाला ऐप

अगर बात करे चुनावी पोस्टर की तो आप Poster App – Political Banner  का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आपको चुनावी पोस्टर बनाने मे बहुत ही आसानी होने वाली है इसके अलावा भी एक polipost app आती है उसका भी इस्तेमाल कर सकते है। 

बैनर पोस्टर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड

बैनर पोस्टर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के लिए आपको सभी आप के नीचे प्लेस्टोर का लिंक दिया गया है जहा से आप डाउनलोड कर सकते है। 

Poster Banane Wala App For Android

कई सारे लोगों को गूगल पर Poster Banane Wala App For Android सर्च करते है तो आप इस आर्टिकले मे बताए गए सभी आप का इस्तेमाल कर सकते है और अपने एंड्रॉयड फोन से भी पोस्टर बना सकते है।

Conclusion

तो दोस्तों यहा हम हमारे लेख को पूर्ण करते है आज के इस लेख मे हमने आपको बताया की कैसे आप अपने मोबाईल फोन के जरिए ही पोस्टर बनाने वाला एप को डाउनलोड कर के अपने लिए बढ़िया पोस्टर या बेनर बना सकते है 

यहा पर बताए गए सभी poster banane wala apps विशेषताए अलग अलग है जिन्हे आप डाउनलोड कर के फ्री मे उपयोग कर सकते है। 

आशा करते है की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी का लाभ हुआ होगा अगर आपके कोई सवाल है या कोई सुजाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। 

मेरा नाम विजय सिंह चौहान है और मे पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग फील्ड मे काम कर रहा हु मुझे जो भी सिख रहा हु वो मे इस ब्लॉग पर शेयर करता राहत हु मुझे इस ब्लॉग पर हम मोबाईल, इंटरनेट, ऐप के बारे मे जानकारी देते है.

Leave a Comment