क्या? आपको भी अपने फोटो का वीडियो बनाना है तो आज हम इस पोस्ट में आपको कुछ बेहतरीन Photo Se Video Banane Wala Apps के बारे में बताने वाले है।
हम जब भी कही घूमने जाते है या दोस्त परिवार के साथ बाहर जाते है तो यादगारी के तौर पर हम Photo और सेल्फी जरूर लेते हैं और जब भी हमे अपनी फोटो को देखते है तो एकदम खुश हो जाते है।
लेकिन क्या आपके मन मे यह आया कि इस Photos Ka Video बन जाये और उसमे अपना मनपसंद संगीत बजे तो किंतना अच्छा लगता है।
पहले हमें जब भी कोई Photo Ka Video बनाना होता था तो हमे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से ही बनना पड़ता था पर अब जब से Android प्लेटफॉर्म आया है तब से उस पर हर दिन नई नई Apps आ जाती है जिससे अब मोबाइल में भी Photo Se Video Banana बेहद ही आसान है।
Read More
Apne Photo Ka Status Video Kaise Banaye
सूची
Photo Se Video Banane Wala Apps
प्लेस्टोर पर आपको हजारो ऐसी Photo Se Video Banane Wala Apps मिल जाएगी जिसकी मदद से आप आसानी से Photo Se Video बना सकते है आज हम आपको यहां पर ऐसी ही Top 5 Photo Se Video Banane Wala Apps के बारे में बताएंगे।
Top 5 Photo Se Video Banane Wala Apps
1. SlideShow Maker
इस लिस्ट में सबसे पहले आती है Slideshow Maker App है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने Photo Se Video बना सकते है। App में आप 50 से ज्यादा Images एक साथ सेलेक्ट कर के उसका वीडियो बना सकते है।
और फीचर्स की बात करे तो इसमे आपको अलग Theme, Text, Filtars, Music भी अपनी तरफ से Add कर सकते है।
आपको प्लेस्टोर पर से अभी तक 1 मिलियन से ज्यादा लोगो ने 4.2 की रेटिंग के साथ अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर चुके है।
2. Pixgram- Video Photo Slideshow
Pixgram को प्लेस्टोर पर से अबतक 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और इस की रेटिंग की बात करे तो App को 4.1 की रेटिंग मिली हुई है।
इस एप्प्स में भी आप अपने Photo को Add करके एक बहुत ही सुंदर Video बना सकते हैं साथ ही आप म्यूजिक भी Add कर सकते है App में आपको कई तरह के फिल्टर्स भी मिल जाते है।
3. Music Video Maker
Music Video Maker App भी एक बढ़िया Photo Se Video Banane Wala Apps है इस एप्प्स में आप Slideshow का Animation पसंद कर सकते है म्यूजिक Add कर सकते हैं अपने वीडियो में emoji और Text भी Add कर सकते है।
Music Video Maker App को प्लेस्टोर पर से 10 मिलियन इन्स्टॉल मिल चुके है और रेटिंग की बात करे तो इसको 4.5 की बहुत ही अच्छी रेटिंग मिली हुई है।
4. Photo Slideshow with Music
अगर आपको कोई Birthday Video, Cuppel Video, Anniversary Video बनाना है या फिर Photo Ka Video बनाना है तो यह ऐप्प आपके लिए है।
इस एप्प में आपको Video Effects, Music, Fillters और बहुत कुछ मिल जाता है जिसकी मदद से आप आसानी से बहुत ही अच्छा वीडियो बना सकते है।
Photo Slideshow With Music को प्लेस्टोर पर से 4.2 की रेटिंग के साथ 10 मिलियन लोगो ने Install किया हुआ है।
5. scoompa – Slide Show Maker
Scoompa Slide Show Maker App को प्लेस्टोर पर से 10 मिलियन लोगो ने install किया हुआ है और इस ऐप को उनके यूजर के द्वारा 4.6 की रेटिंग मिली हुई है इससे आपको अंदाजा हो गया होगा कि यह एप्प कितनी अच्छी है।
इस एप्प के फीचर्स की बात करे तो आप इस मे अपने फोटो का वीडियो बना सकते है आपको वीडियो में फिलटर्स, इमोजी, टेक्स्ट, स्टिकर्स, स्टाइल भी ऐड कर के अपने वीडियो को बेहतर लुक दे सकते है।
निष्कर्ष
दोस्तो आज हमने आपको Top 5 Photo Se Video Banane Wala Apps के बारे में बताया है वो आपको जरूर पसंद आया होगा इन 5 Apps में से कोई भी Apps का इस्तेमाल करके आप आसानी से Apne Photo Se Video बना सकते हैं।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ शेयर जरूर करे और ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करे धन्यवाद जयहिन्द।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें