Photo Jodne Wala App Download : घर के बाहर जब घूमने जाते है तब हम अपने फ़ोन से ढेर सारे फोटो क्लिक करते है। चाहे family के साथ घूमने गए हो या अपने friends के साथ मस्ती करने निकले हो। हम ढेर सारी यादें अपने कैमरे में कैद कर ले आते है। इन फोटो को और बेहतर बनाने के लिए इन्हें जोड़कर रखना ज्यादा अच्छा रहेगा। इससे आप पुरे टूर की फोटो एक साथ एक ही फाइल में रख सकते है। लेकिन दो फोटो को कैसे जोड़े ?
कंप्यूटर पर हम फोटोशॉप या अन्य सॉफ्टवेयर की मदद से ये काम कर सकते है। साथ ही अब दो photo को जोड़ने वाला app download करके अपने एंड्राइड मोबाइल से ही दो या अधिक फोटो को एक साथ जोड़ सकते है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि ये एप्प कौन सा है और इसके द्वारा दो फोटो को जोड़ना हो तो कैसे करें ?
फोटो जोड़ने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें ?
दो या दो से अधिक फोटो को एक साथ verticle या horizontal जोड़ सकते है। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर Image Combiner नाम का एप्प सबसे बेस्ट है। इसकी रेटिंग 4.1 है और 1,000,000 – 5,000,000 डाउनलोड मिल चुका है। तो चलिए पहले यहाँ से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये, फिर आपको बताएँगे कि इसके द्वारा दो फोटो को कैसे जोड़े ?
Do Photo Ko Jod Kar Ek Photo Kaise Banaye ?
1. Image Add करें।
Image Combiner एप्प को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिये। सबसे पहले आपको photo add करना है जिसे आप जोड़ना चाहते है। इसके लिए नीचे स्क्रीनशॉट की तरह ADD IMAGE विकल्प में जाना है और गैलरी से फोटो सेलेक्ट करना है।
2. Verticle या Horizontal सेलेक्ट करें।
मैंने दो फोटो सेलेक्ट किया है। आप भी दो या दो से अधिक फोटो जिसे जोड़ना चाहते है उसे सेलेक्ट कर लीजिये। इसके बाद verticle या horizontal जिस तरह आप जोड़ना चाहे उसे सेलेक्ट करें। फिर नीचे स्क्रीनशॉट की तरह combine ऑप्शन पर जाना है।
3. Image Save करें।
नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है कि हमने दो फोटो सेलेक्ट किया था और दोनों फोटो verticle जुड़ गए है। अब इसे अपने गैलरी में save करने के लिए स्क्रीनशॉट की तरह save ऑप्शन पर जाइये।
4. File Name देकर सेव करें।
अगले स्टेप में आपको फाइल Name देना है। यहाँ आप कुछ भी file name दे सकते है जिससे आप समझ सके कि इसमें आपने किस तरह के फोटो को जोड़ रखा है। फाइल नेम देने के बाद ok कर दें।
इस तरह जुड़ा हुआ फोटो फाइल फ़ोन गैलरी में सेव हो जायेगा। इस तरह आप अपनी मीठी यादों को समेटकर एक फाइल में सुरक्षित रख सकते है। मुझे उम्मीद है, आप समझ गए होंगे कि दो photo को कैसे जोड़ते है।
इस पोस्ट में दो फोटो को जोड़ने वाला एप्प download करके फोटो को जोड़ना बताया है। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।
Photo Jodne Wala App Download से दो photo को कैसे जोड़े ? इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को नीचे शेयर बटन के द्वारा आप शेयर कर सकते है। इस साइट पर हम प्रतिदिन ऐसे ही उपयोगी android apps के बारे में पोस्ट करते है।