Facebook Se Apna Mobile Number Kaise Hataye आपको भी अपने फेसबुक से नंबर कैसे हटाये यह नही पता है तो आज हम आपको इस पोस्ट में Facebook Se Apna Number Kaise Delete Kare उसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है तो आप फेसबुक से अपना नंबर कैसे डिलीट करें को पूरा पढे.
दोस्तो फेसबुक तो आज हम सब के फ़ोन में होता ही है फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशियल मीडिया साइट है और इसका उपयोग हम नए दोस्त बनाने में अपने विचार शेएर करने के लिए और दोस्तो के साथ Chating करने के लिए करते रहते है.
पर हमे फेसबुक पर अपनी Privacy का भी ध्यान रखना पड़ता है नही तो आपको FB Account के बारे में Information हर किसी को पता चल जाती है और वह Public हो जाती है इसी लिए आपको अपने FB Account से Mobile Number और Email को हटाना जरूरी है
लेकिन हर किसी को पता नही होता है कि Facebook Se Apna Mobile Number Kaise Hataye या फिर FB Se Number Kaise Hide Kare तो आगे आपको कुछ Setting बताने वाले है जिससे आप अपने FB Account Se No Hata Sakte Hai
Facebook Se Apna Mobile Number Kaise Hataye Delete Kare
FB से नंबर हटाने के लिए आपको अपने फेसबुक एप्पलीकेशन पर एक छोटा सा Setting करना होगा और फेसबुक से नंबर डिलीट कर सकते है
आगे आपको फेसबुक से अपना मोबाइल नंबर कैसे हटाये के बारे में पुरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप फ़ोटो के साथ बताई है जिससे आपको सेटिंग करने में आसानी हो और आप को भी FB Se Mobile Numner Delete करने में आसानी हो.
आप यह भी पढ़ सकते हैं
Facebook Account Kaise Banaye पूरी जानकारी हिंदी में
Mobile Number Se Facebook ID Kaise Pata Kare ?
Facebook Se Ladkiyo Ka Number Kaise Nikale?
फेसबुक से अपना नंबर कैसे हटाये ?
- फेसबुक से नंबर हटाने के लिए आपको अपने फ़ोन में फेसबुक App को इनस्टॉल कर के Login कर लेना है।
- अब तीन लाइन पर क्लिक कर देना है जहाँ पर आपको Setting & Privacy पर क्लिक कर के Setting पर चले जाना है

- आगे आप Personal Information पर Click कर अब आपके सामने एक नया Page खुलेगा

- Contact Info पर जाए यहाँ पर आपको Mobile Number दिखाई देगा

- अब आपको मोबाइल नंबर पर क्लिक करना है उसके बाद आप अपने Fb से मोबाइल नंबर को हटा सकते हैं।

- सबसे नीचे देखे जहा पर आपको Remove लिखा हुआ मिलेगा उस पर क्लिक करे और Apna Mobile Number Facebook Se Delete Kare

तो दोस्तो देखा आपने कितना आसान था FB से नंबर हटाना आशा करते है कि अब आपको पता चल गया होगा कि Facebook Se Apna Mobile Number Kaise Hataye तो अभी जाएं और FB से अपना नंबर हटाये और अपनी Personal Information को बचाएं
हमे उम्मीद है आपको हमारा यह पोस्ट Facebook Se Apna Number Kaise Delete Kare पसंद आया होगा ऐसी ही इंफोर्मेटिव जानकारी हम यहाँ पर देते जे तो आप हमारी साइट के दूसरे पोस्ट को भो चेक कर सकते है.
raj malhotra
Meri id block ho gai hai use unblock karna hai
विजयसिंह चौहान
Aap facebook Support pe ja sakte hai