Email Id Kaise Banaye आपको Email Id बनानी है पर आपको पता नही है कि Email Id कैसे बनाये तो आप आज सही जगह पर आए है। आज में आपको बताऊंगा की Email id क्या है और Email id kaise banaye
हम सब जानते है कि आज टेक्नोलॉजी कहा पहुच गई है आपको पता होगा कि कुछ सालों पहले हम पोस्ट से चिठ्ठी भेजा करते थे और उसमें हमे जो संदेश दूसरे आदमी तक पहुचा ने में बहुत सारा समय चला जाता था। लेकिन आज ऐसा नही है आज हम कुछ मिनिटों में ही Email के जरिये जल्दी से मेसेज पहुचा सकते है।
आप सब लोगो को पता है कि आज हमारे देश और दुनिया मे technology का बहुत विकास हो गया है और हम सबके पास एक स्मार्टफोन होता ही है।
अगर आपके पास स्मार्टफोन है और Email id नही है तो आप अपने फ़ोन को बेहतर तरीके से नही चला सकते है। आपको कई सारी जगह पर Email id की जरूरत पड़ सकती है.
जैसे कि आपको अगर Online shopping करनी है या play store पर से कोई app download करना है social media पर account बनाना है या फिर किसी website पर account बनाना है तो आपको उसमे Email id की जरूरत पड़ेगी
इसीलिए आपको Email id kaise banaye उसकी जानकारी होनी चाहिए जो आज हम आपको बताने वाले हैं लेकिन उसके पहले हम यह जान लेते है कि Email id क्या है।
Read More
Apne Naam Ka Ringtone Kaise Banaye
MP3 Song Me Apna Photo Kaise Lagaye
सूची
Email id क्या है | What is email id
Email id एक Internet की भेजा गया एक संदेश होता है उसका फुल्फोर्म electronic mail है। email की मदद से आप कुछ सेकंड में ही किसी को भी संदेश भेज सकते है।
इस मे आपको जब किसी को कुछ भेजना है तो जैसे हम हमारे स्मार्टफोन में मेसेज भेजने के लिए फोन नंबर चाहिये होता है वैसे ही email भेजने के लिए उसके email address की जरूरत पड़ती है।
आपके पास email id है तो आप किसी को आसानी से कुछ data, image, मेसेज और बहुत कुछ भेज सकते हैं। लेकिन आपके पास Email id नही है तो आइए हम आपको बताते हैं कि Email id kaise banaye
Email id kaise banaye
Email id बनाने के लिए Yahoo और Google दोनों ही बहुत बडे प्लेटफार्म है जिसकी मदद से बड़ी ही आसानी से Email id बना सकते है। इन दोनों में से सबसे आसान और सबसे पॉपुलर कोई प्लेटफॉर्म है तो वो है google दोस्तो आज में आपको गूगल की मददसे ही Email id kaise banaye वो बताने वाले है।
Email id कैसे बनाये Step By Step
Step 1
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र ओपन करे और सर्च बॉक्स में Gmail.com लिखे में आपको chrome का उपयोग करने की सलाह दूंगा क्यो की में भी आपको उसी में सीखने वाला हु।
Step 2
आपके पास एक नया पेज ओपन होगा उसके बाद खाता बनाये उसपे क्लिक करे
Step 3
एक नया page open होगा उसमें जैसे मेने जो डिटेल डाली है वैसे भरनी पड़ेगी उसमे आपका नाम उसके बाद उपनाम, उपयोग कर्ता नाम यानी कि Email id
यह आप अपने हिसाब से भर सकते है उसके बाद आपको अपना एक पासवर्ड आपको याद रहे ऐसा होना चाहिए यह आपको बाद में जरूर पडेगा उसके बाद जो बॉक्स है उसमें भी आपको वही पासवर्ड देना है जो आपने पहले दिया था और आगे लिखा है उसके बटन पर क्लिक करे
Step 4
नया पेज ओपन होने के बाद आपको एक फोन नम्बर देना होगा क्योकि जब भी आप आपका पासवर्ड भूल जाएंगे तो उसको रिसेट करने के लिए यह काम आएगा तो सबसे पहले आप एक फोन नंबर दो उसके बाद का बॉक्स आप खाली छोड़ सकते है next आपको अपनी जन्म तारीख और उसके बाद आपका पुरूष है कि स्त्री वो पसन्द करके नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर दे
Step 5
आपका नंबर सही है या नही ये आपको देखना पड़ेगा जो सही है तो आप आगे बढ़ सकते है आपको एक मैसेज भेजा जाएगा।
Step 6
आपने जो नंबर डाला था उसपे एक मैसेज आएगा जिसमे आपको एक नंबर दिया गया है वो आपको इस बॉक्स में डाल के वेरीफाई करना होगा
Step 7
अब हम अपना एक Email id बनाने के आखरी पड़ाव पर है आपको एक टर्म एंड कंडीशन का एक पेज आएगा जिसमे आपको सभी नियम समजाये गए जो आप को पढ़ना हो तो पढ़ सकते हैं। उसके बाद आप सहमत है तो आप बटन पर क्लिक करे यह आपका आखरी स्टेप था।
आखिर में
दोस्तो अब आपको समज में आ गया होगा कि Email id क्या है और Email id kaise banaye अगर आपको Email बनाने में कोई भी दिक्कत आती है तो आप हमें कॉमेंट में बता सकते है।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद जयहिन्द।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें