Digital Health Card Kaise Banaye In Hindi: दोस्तो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Digital India के तहत एक और कदम बढ़ाया है जिसमे Ayushman Bharat Digital Health Mission का एलान किया है जिसमे आपको Digital Health Card दिया जाएगा उसमे आपके हेल्थ की सारी जानकारी जमा रहेगी जिससे आपके हेल्थ के बारे में डॉक्टर को मालूम चल सकता है।
आपको मालूम ही है कि प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की घोषणा 15 अगस्त 2020 को की गई थी जिसका प्रारम्भ 27 सितंबर 2021 को नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया जाएगा
इस योजना के अंतर्गत देश के हर नागरिक का आधार कार्ड की तरह एक डिजिटल हेल्थ कार्ड होगा जिसमे आपके हेल्थ के रिलेटेड सब जानकारियां डिजिटली सेव रहेगी और आपको सब हेल्थ योजना का लाभ ले सकते है.
आप Online Digital Health Card Free में बना सकते है लेकिन बहुत से लोगो को पता नही होता कि Digital Health Card Kaise Banaye वो नही पता है
अगर आपको भी अपना Digital Health ID Card Online बनवाना है तो आप भी हमारे साथ इस पोस्ट में बने रहे जिसमे आपको डिजिटल हेल्थ कार्ड कैसे बनाएं ? उसकी पूरी प्रोसेस बताएंगे
Digital Health Card Kaise Banaye In Hindi
डिजिटल हैल्थ कार्ड बनवाना बहुत ही आसान है और आप इसे आसानी से अपने Mobile, PC और APP के जरिये बना सकते है आपको हम सब प्रोसेस बताने वाले है जिससे आपको हेल्थ कार्ड बनाने में आसानी हो सके
यह भी पढ़े
Instagram Par ID Kaise Banaye जानिए हिंदी में
Mobile Number Se Facebook ID Kaise Pata Kare ?
डिजिटल हेल्थ कार्ड कैसे बनाए ऑनलाइन
डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://healthid.ndhm.gov.in/register पर चले जाना है जहाँ पर आपको Genrate Via Aadhaar Card पर क्लिक करें

जिसके बाद आपको Aadhaar Number को डालना है उसके बाद आपको आपके आधार कार्ड से जो नंबर लिंक है इससे एक OTP भेजा जाएगा उसे डालकर सबमिट पर टेप करें

अब आपके सामने बॉक्स है उसमें मोबाइल नंबर डालना है जिसमे एक और ओटीपी आएगा उसे डालना है

एक और पेज आपके सामने खुल जायेगा जिसमे आपके नाम और फ़ोटो आधार कार्ड से ले ली जाएगी पेज को थोड़ा नीचे करे वहाँ पर आपको ईमेल आईडी की तरह ID बनानी है नीचे अपनो ईमेल आईडी डाल कर सबमिट पर टेप करे।


अब आपका डिजिटल हेल्थ कार्ड बनकर तैयार है जिसमे आधार कार्ड की तरह आपको एक यूनिक आइडी दी जाएगी जिससे आप कही पर भी इसे ऐक्सेस कर सकते हैं

डिजिटल हेल्थ कार्ड कैसे बनाएं मोबाईल से ?
अगर आपको वेबसाइट से अपना Ayushman Bharat Digital Health Card बनाने में कोई भी तकलीफ आती है तो केंद्र सरकार ने एक App भी निकला है जिसका नाम है NDHM Health Record है जो आपको प्लेस्टोर पर मिल जाएगी उसे आप यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते है
एप्प को ओपन करने के बाद आपको यहाँ पर कुछ ऐसा पेज आएगा जिसमे Register पर टैप करें

अब आपके सामने Mobile नंबर डालने का ऑप्शन दिखेगा वहाँ पर मोबाइल नंबर डाल कर Send OTP पर क्लिक करें

आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेज दिया जाएगा उसे डाले और Validate पर टैप करें

अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है तो ऊपर बॉक्स में आधार नम्बर डाल कर रजिस्ट्रेशन करें नही तो आप Proceed Without Aadhaar पर क्लिक करें

जहाँ पर सबसे पहले आपको अपना नाम डाल देना है उसके बाद Birthdate डाले

उसी पेज पर नीचे जाएं Gender पसन्द करें नीचे आप अपना State और Destrict डाले नीचे एक बॉक्स दिखेगा उसे टिक करे और Register पर टैप करें

अब आपको एक PHR Address बनाना है जैसे ईमेल होता है वैसे ही नीचे आपको एक पासवर्ड डालना है ध्यान रहे PHR Address और Password आपको याद रहे ऐसा ही डाले और Confirm पर टैप करें

अब आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा जिसमें आपको Agree And Continue पर क्लिक करें

आगे बढ़ते ही आपको एक यूनिक हेल्थ आईडी दी जाएगी उसे आप आधार कार्ड की तरह आगे जाकर काम मे आएगा

निष्कर्ष
दोस्तो हमे आशा है कि आपको Aayushman Bharat Digital Health Card कैसे बनाएं ? पसंद आया होगा अगर आपको डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने में कोई भी परेशानी आती है तो कमेंट में जरूर बताएं
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें