Best Web Browser In Hindi हमारे स्मार्टफोन में हम इंटरनेट सर्फिंग के लिए ब्राउज़र को इनस्टॉल करके रखते है। जिससे हम अपने फोन में बहुत इंटरनेट इस्तेमाल करते है।
हम जो ब्राउज़र इस्तेमाल करते है वो कितना सेफ है ये भी हमे देखना होता है। आज के इस फ़ास्ट युग में हमे सावधानी से इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहिए
क्योंकि जब हम इंटरनेट पर सर्फिंग करते है तो हमारा प्राइवेट डेटा की चोरी हो सकती है। इसमे हमारे फ़ोन को हैक किया जा सकता है।
इसीलिए हम एक अच्छा और सिक्योर ब्राउज़र का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स है तो आपके स्मार्टफोन में पहले से ही गूगल क्रोम ब्राउज़र दिया जाता है।
पर बहुत से लोगो को यह ब्राउज़र पसंद नही आता इसीलिए दूसरा ब्राउज़र इंस्टॉल कर लेते है। क्योंकि प्लेस्टोर में एंड्राइड ब्राउज़र की भरमार है।
उसमे से कुछ ब्राउज़र ही सही होते है। आज इस पोस्ट में हम आपको ऐसे 10 best Web Browser In Hindi की लिस्ट लेकर आये हैं जिससे आप सेफ रहकर ब्राउसिंग कर सकते हैं।
Read More
Best Photo Banane Ka Apps In 2020
सूची
10 Best Web Browser In Hindi
Google chrome
कोई भी स्मार्टफोन यूजर हो उसने इस ब्राउज़र का इस्तेमाल तो किया ही होगा ये ब्राउज़र हमारे फ़ोन में गूगल की तरफ से इनस्टॉल ही मिलता है।
यह ब्राउज़र हर यूजर की पहली पसंद है क्योकि ये बहु ही सिक्योर ब्राउज़र है। इस ब्राउज़र के प्लेस्टोर पर 5 बिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है जिसकी रेटिंग 4.3 है। इस से आप को मालूम पड़ गया होगा कि ये ब्राउज़र कितना अच्छा है।
हर यूजर के लिके यह एक Web Browser In Hindi है। लेकिन इस के साथ ही इस कि एक कमजोरी भी है कि उसमें आप एक्सटेंशन का उपयोग नही कर सकते हैं।
Mozilla Firefox
सेक्योरिटी के मामले में ये ब्राउज़र का कोई जवाब नहीं है। अधिकतर लोग सेक्योरिटी के लिए दूसरे ब्राउज़र को छोड़कर इस ब्राउज़र का इतेमाल करते है।
अगर आप उन लोगो मे से है जो कि अपने हिसाब से अपने ब्राउज़र को सेट करना चाहते है की कैसा दिखेगा तो ये ब्राउज़र आपके लिए ही बना है।
इस ब्राउज़र में आपको कई सारे एक्सटेंशन मिल जाते है जिससे आप अपने इंटरनेट ब्राउज़िंग को सरल बना सकते है।
इस ब्राउज़र को 100 मिलियन से ज्यादा लोगो ने प्लेस्टोर पर से डाउनलोड किया है। इस ब्राउज़र की रेटिंग की बात करे तो इसकी रेटिमग 4.4 है जो इस ब्राउज़र को एक बढ़िया ब्राउज़र बनाता है।
Opera browser
ओपेरा ब्राउज़र इंटरनेट ब्राउज़िंग के मामले में सबसे तेज ब्राउज़र में से एक है। इसका सर्वेर बहुत ही अच्छा और फ़ास्ट है जिससे हमें एक बढ़िया स्पीड मिलती है। ओपेरा ब्राउज़र हमे एक फ्री वीपीएन प्रोवाइड करता है।
इस ब्राउज़र को बाकी ब्राउज़र से अलग करता है वो है इस का इंटरफेस इस ब्राउज़र का इंटरफेस बाकी ब्राउज़र से हार्ड है। जिस वजह ये ब्राउज़र अलग पड़ता है।
बात करे पॉपुलैरिटी की तो इस ब्राउज़र को 100 मिलियन्स लोगो ने डाउनलोड किया है और इस ब्राउज़र की रेटिंग 4.4 की है जो एक बढ़िया रेटिंग है।
Microsoft Browser
माइक्रोसॉफ्ट एड्ज़ ब्राउज़र को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने बनाया है। ये ब्राउज़र कंप्यूटर में एक बहुत ही अच्छा ब्राउज़र है इस के साथ ही एंड्राइड में भी यह ब्राउज़र कमाल की सेवा प्रदान करता है।
जिसमे एड ब्लॉकिंग, पासवर्ड मेनेजर और बहुत कुछ है। माइक्रोसॉफ्ट ब्राउज़र 10 मिलियन डाउनलोड मीले है और इसकी रेटिंग 4.3 है।
Duck duck go
बहुत यूजर का मानना है कि डक डक गो ब्राऊज़र गूगल से भी बहुत अच्छा ब्राउज़र है।इस ब्राउज़र में प्राइवेसी का बहुत ध्यान रखा जाता है। यह ब्राउज़र में ऐसा एड ब्लॉकिंग मोड है जिससे आपको आपको बहुत सारे एड से छुटकारा मिल जाता है।
लेकिन इस ब्राउज़र के पास बहुत सारे फीचर्स नही है पर जो भी है वो सभी फीचर्स दूसरे ब्राउज़र से बहूत ही बढ़िया है। इसीलिए तो ये ब्राउज़र को अपने यूजर की तरफ से 4.7 की रेटिंग मिली हुई है जो कि बहुत ही ज्यादा है।
CM Browser
यह ब्राउज़र एक लाइट वेइट ब्राउज़र है जो कि बहुत ही फ़ास्ट और सिक्योर है। ये ब्राउज़र आपकी कोई भी गतिविधियों को ट्रैक नही करता है।
इसके फ़ीचर्स की बात करे तो इस ब्राऊज़र में एड ब्लॉकिंग, फ़ास्ट डाउनलोड और बहुत ही बढ़िया सेक्युरिटी प्रदान करता है।
अगर आप एक सिक्योर ब्राउज़र के साथ स्पीड वाला ब्राउज़र ढूंढ रहे है तो यह ब्राउज़र आप प्लेस्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
Dolphin web browser
डॉलफिन ब्राउज़र एक बहुत ही बढ़िया Web Browser In Hindi है जिसमे आपको कई सारे फीचर्स मिल जाते है।
जैसे कि थीम,फलेश प्लेयर, एड ब्लॉकिंग,प्राइवेसी प्रोटेक्शन, और बहूत कुछ मिल जाता है यह एक बहुत ही फ़ास्ट इंटरनेट ब्राउज़र में से एक है।
Brave browser
ब्रेव ब्राउज़र एक फ़ास्ट और प्राइवेसी ब्राउज़र है। जिसे मुख्य रूप से सेक्योरिटी के लिए ही बनाया गया है।
इस ब्राउज़र की खासियत की बात करे तो ये ब्राउज़र कम समय मे पेज लोड करके आपके समय व फोन कि बैटरी और डेटा को बचाता है। इस ब्राउज़र में ऑटोमेटिक ही एड ब्लॉक हो जाते है। जिससे हमें इंटरनेट उपयोग करने में बहुत ही सरलता मिलती है।
UC Browser in hindi
ब्राउज़र स्मार्टफोन सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला ब्राउज़र है। ये ब्राऊज़र बाकी सब ब्राउज़र के मुकाबले बहुत ज्याफ डाऊनलोड स्पीड प्रदान करता है।
यह ब्राऊज़र को एक चाइनीस कंपनी अलीबाबा ग्रुप ने बनाया है। इस ब्राउज़र पर हमेशा से ही यह आरोप लगते रहते है कि
अपने यूज़र्स को 18+ कॉन्टेंट परोसा जाता है। अगर आप एक एडल्ट है तो आपको ये ब्राउज़र आपको जरूर यूज़ करना चाहिए।
Samsung browser
सेमसंग कंपनी का अपना खुद का ये ब्राउज़र को बहुत ही अच्छी सफलता मिली है। ये ब्राउज़र के 1 बिलियन डाउनलोड है और फिर भी इसकी रेटिंग 4.4 की है जो कि बहुत ही अच्छि मानी जाती है।
यह एक मोबाइल फ्रेंडली ,सिक्योर और ऑप्टिमाइज़ इंटरनेट ब्राउज़र है। अगर आप के पास एक सैमसंग का स्मार्टफोन है तो ये ब्राउज़र आपके लिके बहुत ही फायदेमंद रह सकता है।
Conclusion
तो दोस्तो ये है 10 best Web Browser In Hindi जो सिक्योर होने के साथ साथ फ़ास्ट स्पीड भी प्रदान करते हैं। इसमे से आपने कई सारे ब्राउज़र को ट्राय भी किया होगा अगर नही किया है तो एक बार जरूर ट्राय करे।
हमें आशा है कि आप सब लोगो को ये पोस्ट पसंद जरूर आई होगी। आपको यह पोस्ट पसंद आई है। तो उसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और कोई सवाल या हमारे लिए सुजाव है तो हमे कोमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम मिलते आपको अपनी अगली पोस्ट में धन्यवाद जयहिंद।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें