Apni Photo Ka Status Kaise Banaye अगर आप भी यही जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है आप आगे हमारे साथ बने रहे हम आपको पूरी जानकारी देंगे जिससे आप 1 मिनिट से भी कम समय मे Apni Photo Ka Status बनाना सीख जाएंगे।
आज कल लोग Social Midea Site जैसे कि Facebook, Instagram, Whatsapp पर काफी एक्टिव रहते है और अपने स्टेटस को हर वक्त अपडेट करते रहते है।
पहले लोग लिख कर अपने स्टेटस अपडेट करते थे पर अब वीडियो का जमाना आ गया है और अब सब वीडियो के माध्यम से अपने विचारों को अपने दोस्तों के पास उजागर करते हैं।
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर लोग अपने फोटो को ही स्टेटस वीडियो बनाने का चलन ज्यादा है पहले यह वीडियो बनाने के लिके वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर की मदद लेनी पड़ती थी जो हर किसी को नही आता था।
मगर अब Playstore पर कई सारी Apps मिल जाती हे जिससे आप बड़ी हि आसानी से अपने फोटो का स्टेटस बना सकते हे जिसमे आपको एक एप्प की जरूरत पड़ेगी और अपने मोबाइल की गेलेरी में से 4 या 5 फोटो की जरुरत पड़ेगी जिसका आपको स्टेटस बनाना हे और आसानी से अपने मोबाइल से स्टेटस विडियो बन जायेगा.
हम आपके लिए एक ऐसी एप्प के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप 1 मिनेट में ही Apni Photo Ka Status बना सकते है।
हम जिस एप्प के बारे मे बात कर रहे है उसका नाम है MV Master App जो आपको प्लेस्टोर पर आसानी से मिल जाएगी और आपको वो फ़ोटो चाहिए जिसकी आप Status Video बनाना चाहते है।
यह भी पढ़े
Best Photo Banane Ka Apps In 2020
Photo Se Video Banane Wala Apps
Apni Photo Ka Status Kaise Banaye
सबसे पहले आपको MV Master Ap p को अपने फोन में इनस्टॉल कर लेनी जो आपको प्लेस्टोर पर से मिल जाएगी नही तो आप यहाँ से भी जा सकते है
1 MV Master App को ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा जिसमे से आप अपनी पसंद का टेम्पलेट चुन सकते है बाद नीचे क्लिक कर के आगे बढ़ जाये

2 अब आपके सामने आपकी गैलरी खुल जाएगी उसमे से आप जिस भी Apni Photo Ka Status banana चाहते है उसको सेलेक्ट कर लीजिए और Next पर क्लिक करे।
3 अब आपका Apni Photo Ka Status बन कर तैयार है अगर आप को कोई भी Music, Quote, Magic को बदलना चाहते है तो आप नीचे दिए गए ऑप्शन से कर सकते हैं नही तो आप Export पर क्लिक कर दीजिए।

4 अब आपको Export की Quality अपने हिसाब से पसन्द कर के Ok बटन पर क्लिक कर ले आपका Apni Photo Ka Status Video बन कर आपके फ़ोन में सेव हो जाएगा।

निष्कर्ष
दोस्तो आपको अब Apni Photo Ka Status Kaise Banaye उसका जवाब मिल गया होगा आप इस एप्प से बनाये गए वीडियो को Facebook, Instagram, Whatsapp पर अपने स्टेटस में लगा कर अपने दोस्तों पहुंचा सकते हैं।
अगर आपको हमरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे Social Media पर शेर जरूर करे और हमारा होंसला बढ़ाये धन्यवाद जयहिन्द।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें