Apne Naam Ka DJ Song Kaise Banaye अगर आपको नही पता कि यह कैसे किया जाता है तो आज आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए हम आपको Apne Naam Ka DJ Song banana सिखाने वाले है।
जब भी हम किसी शादी, पार्टी, फंक्शन या क्लब में जाते है तो वहाँ पर रीमिक्स गाने ही ज्यादा चलते है उसके बीच मे आपको किसी DJ का नाम या फिर फ़ोन नंबर सुनाई देता होगा।
कई सारे लोगो को यही जानना होता है कि ये सब कैसे किया जाता है तो हम बता दे कि Apne Naam Ka DJ Song Banana बिल्कुल आसान है।
पहले हमें Sound Mixing करने के लिये Computar की जरूरत पड़ती थी पर अब आप अपने Smartphone से भी यह काम आसानी से कर सकते है और यह बिल्कुल फ्री है आपको एंड्राइड फ़ोन के लिये प्लेस्टोर पर कई सारी Sound Mixing App मिल जाएगी।
Apne Naam Ka DJ Song banane के लिए आपको दो आसान Step को फॉलो करना होगा जिसमे सबसे पहले आपको अपने नाम या फिर नंबर का Sound क्रिएट करना होगा और उसको फ़ी Sound Mixing App की मदद से म्यूजिक में डालना होगा
Read More
Apne Naam Ka Ringtone Kaise Banaye
MP3 Song Me Apna Photo Kaise Lagaye
Apne Naam Ka Signature Kaise Banaye
Apne Naam Ka Sound Kaise Banaye
1 अपने नाम का साउंड बनाने के लिए आपको अपने ब्राउज़र में एक वेबसाइट को विजिट करना होगा आप यहाँ से भी जा सकते है soundoftext.com
2 वेबसाइट को ओपन होते ही आपको दो बॉक्स दिखाई देंगे जिसमे सबसे पहले में आपका नाम और दूसरे में भाषा को पसंद करना है उसके बाद Submit बटन को दबा दे।
3 नीचे आपको आपके नाम का साउंड मिल जाएगा उसको आप बॉक्स पर क्लिक कर के अपने मोबाइल में सेव कर लीजिये।
Apne Naam Ka DJ Song Kaise Banaye
1 सबसे पहले आपको Cross DJ App को प्लेस्टोर पर से कर लेना है आप यहाँ से भी जा सकते है।
2 सबसे पहले आपको जो + के आइकॉन को दबा कर Music को पसंद कर ले और सामने जो + के आइकॉन पर क्लिक कर आपने जो आपके नाम का म्यूजिक सेव किया है उसको ऐड कर दीजिए
3 Sound को रिकॉर्ड करने के लिए जो सेटिंग का आइकॉन है उस पर जाकर क्लिक करे वहाँ पर आपको Recorde को सेलेक्ट करना है।
4 अब आप अपने गाने को Play बटन दबा कर चालू खाते और जहाँ पर भी आपको अपने नाम को Song में Add करना हो वहाँ पर अपने नाम वाला साउंड चलाये।
5 रिकॉर्डिंग पूरी होने के बाद वापिस से आप सेटिंग में जाये और आपने जो अभी रिकॉर्डिंग की है उसे अपने फ़ोन में सेव कर दे।
दोस्तो आपने देखा ना कितना आसान था Apne Naam Ka DJ Song Banana इस App से DJ Song में अपने नाम का इस्तेमाल कर के आप अपने दोस्तों को भी चौका सकते है।
दोस्तो हमारी यह पोस्ट Apne Naam Ka DJ Song Kaise Banaye के बारे में कोई भी परेशानी आये तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपको जवाब जरूर देंगे और रेगूलर नई पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें धन्यवाद जयहिंद।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें एक टिप्पणी जोड़ें